|
कीनियाई विमान कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कीनिया एयरवेज़ का एक विमान पश्चिम अफ़्रीका में कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान 114 लोगों को लेकर कैमरून के दुआला से नैरोबी आ रहा था. कैमरून के सरकारी रेडियो का कहना है कि विमान कैमरून के दक्षिणी भाग में नाइट के निकट गिर गया है. विमान में सवार अधिकतर यात्री अफ़्रीकी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में भारत, यूरोप, अमरीका, मिस्र और चीन के नागरिक भी सवार थे. इन सभी यात्रियों के बारे में फ़िलहाल कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है. इससे पहले मिली एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विमान के चालक दल का भेजा हुआ आपात संदेश मिला है. कैमरून के दुआला से नौरोबी आ रहे इस विमान के उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद चालक दल का नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया था. कैमरून के दुआला से आ रहे बोइंग 737 विमान को सुबह नैरोबी पहुँचना था. एयरलाइन का कहना है कि विमान के चालक दल ने उड़ान भरने के ठीक बाद संपर्क स्थापित किया था लेकिन उसके बाद कोई संदेश नहीं मिला. रॉयटर्स के मुताबिक कीनिया एयरवेज के समूह प्रबंध निदेशक टाइटस नाईकुनी ने पत्रकारों से कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि विमान तय समय पर नहीं पहुँचा." आपदा प्रबंधन केंद्र नैरोबी में एक आपदा प्रबंधन केंद्र स्थापित किया गया है. यात्रियों के चिंतित रिश्तेदारों और मित्रों ने कीनिया की राजधानी में जोमो कीनियाटा हवाई अड्डे पर एकत्र होने शुरु कर दिया है. इनमें से एक यात्री के रिश्तेदार ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हमें बैठने उनका कहना था कि हवाई अड्डे पर एकत्र बहुत से लोग रो रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें यात्रियों ने विमान अपहरणकर्ता को दबोचा16 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना विमान का मलबा मिला, 90 यात्री मारे गए01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में विमान इमारत से टकराया11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी पायलटों के पासपोर्ट की जाँच04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विमान से सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विमान में आग से 30 लोगों की मौत01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||