|
यात्रियों ने विमान अपहरणकर्ता को दबोचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मौरितानिया के नुआकशोट से नवुआधिब्यू जा रहे एक विमान का अपहरण कर उसे फ्रांस ले चलने के लिए कह रहे मौरितानिया के एक हथियारबंद नागरिक को यात्रियों ने ही दबोच लिया. विमान को स्पेन के कैनरी द्वीप में उतारे जाने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ़्तार कर लिया और सभी यात्री सुरक्षित मुक्त करा लिए गए. एयर मौरितानिया के विमान, बोइंग 737 में चालक दल के आठ सदस्य समेत 79 लोग सवार थे. गुरुवार शाम मौरितानिया की राजधानी नुआकशोट से उड़ान भरने के साथ ही विमान का अपहरण कर लिया गया. पुलिस के अनुसार अपहर्ता के पास कारतूस से भरी दो हैंडगन थीं. स्पेन के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विमान ग्रान कैनरी द्वीप के लास पाल्मास के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर गंदो सैन्य क्षेत्र में उतरा तो यात्रियों की मदद से पुलिस ने अपहर्ता को गिरफ़्तार कर लिया. अपनी सुरक्षा ख़ुद लास पाल्मास पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अपहर्ता को काबू करने के दौरान 21 यात्री घायल हो गए. एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला को इस घटना में गहरा सदमा पहुँचा है. स्पेन की पुलिस का कहना है कि विमान को अपहरण करने वाला व्यक्ति मौरितानिया का ही है. वह विमान को फ्रांस ले जाने के लिए कह रहा था लेकिन पायलट ने बताया कि विमान में ईंधन नहीं है. इसके बाद विमान को लास पाल्मास में ईंधन भरने के लिए उतारा गया, जहाँ पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. स्पेन की सरकार के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि अपहर्ता का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है.वह फ्रांस में बसना चाहता था. अपहर्ता की पहचान नहीं बताई गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें विमान अपहरण कर हमले की चेतावनी08 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना मौरितानिया में फिर गोलीबारी09 जून, 2003 | पहला पन्ना मौरितानिया में बग़ावत08 जून, 2003 | पहला पन्ना इसराइली विमान के अपहरण की कोशिश18 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||