|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विमान अपहरण कर हमले की चेतावनी
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी किसी दूसरे देश में मालवाहक विमान का अपहरण करके अमरीका पर हमला कर सकते हैं. हालांकि यह सूचना एक ही स्रोत से आई है और इसकी किसी और सूत्र ने पुष्टि नहीं की है लेकिन अमरीकी अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं. अमरीकी सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार अलक़ायदा के कार्यकर्ता किसी दूसरे देश में मालवाहक जहाज़ का अपहरण कर सकते हैं और फिर उसका उपयोग अमरीका के ढाँचागत सुविधाओं पर हमले के लिए किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि 'आतंकवादी हमलों की आशंका' से रियाद में अमरीकी दूतावास अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. इस चेतावनी के बाद उन सभी अधिकारियों को जो अमरीकी परमाणु संयंत्रों, पुलों और बाँधों की सुरक्षा में लगे हैं, चौकन्ना रहने को कहा गया है. अमरीका अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अपने पत्रकारों को भी संदेश भेज रही है कि तालेबान लड़ाके फिर उभर कर आ रहे हैं और वे उनका अपहरण करके बदले में अपने साथियों को छोड़ने की माँग कर सकते हैं. एक अमरीकी अधिकारी ने अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर अमरीकी मीडिया को बताया है कि यह सूचना किसी दूसरे देश से आई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||