|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में फिर से एंथैक्स का हौवा
एंथ्रैक्स के डर ने अमरीकी डाक सेवा को अपने 11 कार्यालय बंद करने पर मजबूर कर दिया है. ये सभी कार्यालय राजधानी वॉशिंगटन में हैं और इनमें से एक नौसेना का डाक कार्यालय है. इस कार्यालय में व्हाइट हाउस और कुछ अन्य सरकारी विभागों की डाक छांटी जाती है. अधिकारियों के अनुसार एंथ्रेक्स का संदेह नौसेना के कार्यालय से ही शुरू हुआ. बुधवार शाम को नियमित परीक्षणों के दौरान वहाँ एंथ्रैक्स जैसे जीवाणु के अवशेष मिले. अधिकारियों ने कार्यालय की हवा के आठ नमूनों की जाँच करवाई, जिनमें से एक में एंथ्रैक्स मिला. एहतियात के तौर न सिर्फ़ नौसेना का डाक कार्यालय बल्कि दस अन्य डाक कार्यालय भी बंद कर दिए गए. एंथ्रैक्स एंथ्रैक्स जीवाणु हवा या शरीर की चमड़ी के ज़रिए लोगों में प्रवेश करता है. ज़्यादातर मामलों से ये संक्रमण लोगों की जान ले लेता है. लगभग दो साल पहले भी कुछ सरकारी कार्यालयों में एंथ्रेक्स से संक्रमित डाक पहुँची थी. उस समय पाँच लोग इस बीमारी से मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||