BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 दिसंबर, 2007 को 16:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंसानियत दिखाने के लिए ईनाम

हसन अस्करी
हसन ने तमाशा देखने के बजाय पिट रहे यहूदियों को बचाया और ख़ुद घायल हो गया
अमरीका में रहने वाले बांग्लादेशी मूल के एक छात्र को नहीं मालूम था कि जिन रेल मुसाफ़िरों को पिटते देख वह बचाने की कोशिश कर रहा है, उनकी इस मदद के लिए उसे ईनाम भी मिल सकेगा.

उसने तो सिर्फ़ यह सोचा था कि राह चलते लोगों को पिटते देख उनकी मदद करना इंसानियत है और उसने बस यही किया लेकिन इंसानियत का जज़्बा दिखाने के इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया.

दरअसल ट्रेन में पिटते हुए जिन लोगों को उस बांग्लादेशी छात्र ने बचाया था वे यहूदी थे और उनकी मदद करने वाला यह छात्र एक मुस्लिम जिसका नाम है हसन अस्करी.

बस इस यहूदी और मुस्लिम मोड़ ने हसन अस्करी को सुर्ख़ियों में जगह दे दी और उन्हें न्यूयॉर्क के महापौर ने बुधवार को सम्मानित किया.

घटना नौ दिसंबर 2007 की है. हसन अस्करी कहीं जाने के लिए ट्रेन में सवार थे. खचाखच भरे डिब्बे में उन्होंने देखा कि कुछ लोग मिलकर तीन व्यक्तियों को पीट रहे हैं.

दरअसल कुछ कहासुनी के बाद विवाद बढा और लगभग दस लोगों ने तीन यहूदियों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

आसपास मौजूद लोग तमाशा देख रहे थे लेकिन यहूदियों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था.

मेरे कई यहूदी, इसाई और बौद्ध मित्र हैं. किसी के साथ भी इस तरह का हादसा होता, मैं ऐसा ही करता
हसन अस्करी

हसन अस्करी को भीड़ की तरह खड़े होकर तमाशा देखना गवारा नहीं था. वह बीच-बचाव के लिए आगे आए. इस प्रयास में उनकी नाक टूट गई, होंठ फट गए और आखों को चोट पहुंची लेकिन वह फिर भी पीछे नहीं हटे.

नायक की उपमा

हसन के बीच-बचाव से हमलावरों का ध्यान इन यहूदियों पर से हटा और पिट रहे यहूदियों में से एक को इसी बीच पुलिस को सूचना देने का मौका मिल गया.

हसन अस्करी
हसन ( बाएं से दूसरे) का न्यूयॉर्क में जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है

हसन अस्करी ने बीबीसी को बताया, “मैं यह सीखते हुए बड़ा हुआ हूँ कि आप इस तरह की घटना से मुँह चुराकर नहीं भाग सकते.”

उन्होंने कहा, “ मैंने महसूस किया कि मैं यूँ खड़ा होकर मदद करने के बजाय किसी को पिटते नहीं देख सकता. मैं मानता हूँ कि हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और मेरे धर्म ने मुझे हमेशा यही सिखाया है कि संकट में इंसान की मदद करनी चाहिए.

इस घटना के बाद से ही हसन अस्करी का पूरे न्यूयॉर्क शहर में जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है. इतना ही नहीं ‘द न्यूयॉर्क प्रेस’ ने हसन को ‘नायक’ की उपमा देकर सलाम किया है.

हसन अस्करी का संबंध बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक शाही परिवार से है. उनके तीन पूर्वजों को ब्रिटिश राज में ‘नाइट’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था.

हसन की सक्रिय भूमिका की बदौलत पुलिस ने मारपीट में शामिल सभी दस लोगों को हिरासत में ले लिया.

इनमें से तीन को मारपीट और उपद्रव करने के आरोप में अदालत में पेश किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
जावेद को शौर्य सम्मान की सिफ़ारिश
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
बहादुरी की मिसाल हैं निर्मला
11 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
एक बहादुर लड़की की दर्द भरी दास्तान
02 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>