BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 मार्च, 2008 को 08:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्पिट्ज़र सेक्स स्कैंडल में महिला की पहचान
एश्ले एलेग्जेंड्रा डुप्रे
डुप्रे एक गायिका बनने का सपना सँजोए न्यूयॉर्क आई थी लेकिन देह व्यापार में फंस गई
अमरीकी मीडिया ने उस महिला का नाम बताया है जिसके साथ संबंध के आरोपों के कारण न्यूयॉर्क के गर्वनर ईलियट स्पिट्ज़र को इस्तीफ़ा देना पड़ा.

द् न्यूयॉर्क टाइम्स की ख़बरों में कहा गया है कि कोर्ट के कागज़ातों में क्रिस्टेन नाम की यह महिला एश्ले एलेग्जेंड्रा डुप्रे है.

बाइस साल की डुप्रे ने अख़बार से कहा कि वह नहीं चाहती कि उन्हें एक शैतान की तरह देखा जाए. हालाँकि स्पिट्ज़र से कथित संबंधों पर डुप्रे ने कोई टिप्पणी नहीं की.

यहाँ तक कि भारत के भी कुछ प्रमुख समाचार पत्रों ने विवादों में रही इस महिला की तस्वीर को शुक्रवार को अपने पन्नों पर जगह दी है.

पिछले दिनों एक लंबे-चौड़े सेक्स रैकेट का ग्राहक होने का साक्ष्य सामने आने के बाद स्पिट्ज़र को गर्वनर के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

यह स्कैंडल सोमवार को तब सामने आया जब संघीय जाँच अधिकारियों ने सार्वजनिक किया कि एक ख़ुफ़िया उपकरण ने 48 वर्षीय स्पिट्ज़र को 'क्रिस्टेन' से 13 फ़रवरी को वाशिंगटन के एक होटल में मुलाक़ात का इंतज़ाम करते पकड़ा है.

इसके बाद स्पिटज़र ने बुधवार को अपनी पत्नी के साथ सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वो अपनी निजी विफलताओं की वजह से सार्वजनिक जीवन में बाधा नहीं पहुँचाना चाहते.

'मुश्किल समय'

पत्नी के साथ ईलियट स्पिट्ज़र
स्पिट्ज़र जब इस्तीफ़े की घोषणा करने सामने आए तो उनकी बीवी भी उनके साथ थीं

डुप्रे 17 साल की छोटी उम्र में ही गायिका बनने का ख़्वाब सजाए न्यूजर्सी से न्यूयॉर्क चली आई थीं. अख़बार के पूछने के बावजूद उन्होंने यह नहीं बताया कि वो पहली बार स्पिट्ज़र से कब मिली थीं और अभी तक कितनी बार मिल चुकी हैं.

डुप्रे ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, "यह मुश्किलों भरा समय है. यह उलझा हुआ है." यह स्पष्ट नहीं है कि डुप्रे पर मामला चलाया जाएगा या नहीं लेकिन ख़बरों में कहा गया है कि उन्होंने एक वकील को तय कर रखा है.

जाँच अधिकारियों का आरोप है कि ख़ास सेक्स रैकेट की सदस्य 'क्रिस्टेन' एक घंटे का साथ देने के बदले एक हज़ार डॉलर लेती है.

ख़बरों में कहा गया कि स्पिट्ज़र ने क्रिस्टेन नाम की इस यौनकर्मी को चार हज़ार डॉलर से ज़्यादा रक़म अदा की.

अपने इस्तीफ़े की घोषणा के दौरान स्पिट्ज़र ने लोगों से उन अपेक्षाओं पर खड़ा नहीं उतरने के लिए ख़ेद जताया जिसकी वह ख़ुद दूसरों से अपेक्षा करते रहे. लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में कुछ नहीं कहा.

स्पिटज़र 17 मार्च को लेफ़्टिनेंट गर्वनर डेविड पेटरसन को सत्ता की ज़िम्मेदारी सौंप देंगे. पेटरसन ऐसे पहले अश्वेत नेता होंगे जो न्यूयॉर्क के गवर्नर की गद्दी पर बैठेंगे.

मामला उजागर होने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में पेटरसन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार को वापस पटरी पर लाना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
काम बेहतर होगा काम की शिक्षा से
25 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
'सेक्स स्कैंडल' से पोप परेशान
16 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>