|
सेक्स स्कैंडल में डीआईजी गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में सीबीआई ने सीमा सुरक्षा बल के एक उपमहानिरीक्षक को गिरफ़्तार किया है. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ़ के उपमहानिरीक्षक केएस पांधी सेक्स स्कैंडल मामले में अभियुक्त हैं. पांधी इस मामले में गिरफ़्तार किए जाने वाले सबसे आला पुलिस अधिकारी हैं. उनके ख़िलाफ़ स्थानीय अदालत ने ग़ैरज़मानती वारंट जारी किया था. गिरफ्तारी के बाद पांधी को अदालत ने चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले का मार्च में पर्दाफ़ाश हुआ था. एक ग़ै सरकारी संस्था ने पुलिस को सीडी सौंपी थी जिसमें एक स्थानीय लड़की की अश्लील तस्वीरें थीं. विरोध इस सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद से श्रीनगर में स्थानीय प्रशासन के ख़िलाफ़ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे. विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन इस मामले के दोषियों को सज़ा दिलाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने स्कैंडल की शिकार बनी एक नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर पांधी को गिरफ्तार किया है. हालाँकि सीबीआई प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि पांधी को उक्त लड़की के समक्ष पहचान के लिए पेश किया गया है या नहीं. राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होने के बाद राज्य सरकार ने लगभग एक महीना पहले इस मामले की जाँच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था. सीबीआई ने अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है. सीबीआई के अनुसार स्कैंडल का शिकार बनी लड़की ने पूरे मामले में लगभग 70 लोगों के नाम गिनाए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सेक्स स्कैंडल से नाराज़ हैं लोग..19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कथित स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कहानी एक 'जेहादी' महिला की01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'सच्चे आरोप अदालत की अवमानना नहीं'22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||