|
सेक्स स्कैंडलः अमरीक सीनेटर का इस्तीफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लैरी क्रेग ने सेक्स स्कैंडल मामले में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. पुलिस ने उन्हें शौचालय में गिरफ़्तार किया था. उन्हें पुलिस ने लगभग एक माह पहले सेंट पॉल हवाई अड्डे पर पुरुषों के लिए बने सार्वजनिक शौचालय में गिरफ़्तार कर लिया था. पुलिस का कहना है कि उन्होंने शौचालय में ही कथित तौर पर एक व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन वो व्यक्ति सादे लिबास में पुलिसकर्मी निकला और उन्हें तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया. 62 वर्षीय लैरी क्रेग समलैंगिक शादी और समलैंगिकों को अधिकार दिए जाने के विरोधी रहे हैं और गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने इस बात से इनकार किया था कि वे ख़ुद समलैंगिक हैं. लेकिन लैरी क्रेग ने सीनेटर के पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा करते हुए पत्रकारों से कहा, "मैंने जो भी किया है, उसके लिए माफ़ी माँगता हूँ. मैं बेहद दुखी हूँ." उन्होंने बताया कि वो 30 सितंबर तक सीनेटर बने रहेंगे और उनका इस्तीफ़ा अगले महीने से प्रभावी होगा. इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने बुधवार को कहा था कि लैरी क्रेग तीन सीनेट समितियों से हटने पर राजी हो गए हैं. पार्टी ने सेक्स स्कैंडल से जुड़ा मामला सीनेट की 'एथिक्स कमेटी' के सुपुर्द कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें छात्राओं की 'अश्लील फ़िल्म' पर हंगामा 30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कंडोम की बिक्री को लेकर छिड़ा विवाद20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस यौन शिक्षा को लेकर मचा बवाल23 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पैच बढ़ा सकता है सेक्स की चाहत27 मार्च, 2007 | विज्ञान सेक्स स्कैंडल अभियुक्तों को ज़मानत नहीं09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल के दो मामले स्थानांतरित04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||