BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 जनवरी, 2008 को 10:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेक्स विवाद में मंत्री ने पद छोड़ा
शुआ सोई लेक
शुआ सोई लेक ने कहा है कि उनकी पत्नी और परिवार ने उन्हें माफ़ कर दिया है
मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री शुआ सोई लेक ने एक सेक्स वीडियो में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

बड़े पैमाने पर बाँटी गई इस डीवीडी में दिखाया गया है कि शुआ सोई लेक होटल के एक कमरे में एक महिला मित्र के साथ यौन संबंध बनाते नज़र आते हैं.

साठ वर्षीय शुआ सोई लेक शादीशुदा हैं और तीन बच्चों को पिता हैं.

मंगलवार को तमाम अटकलबाज़ियों के बीच शुआ सोई लेक ने सबको चौंकाते हुए यह स्वीकार किया कि डीवीडी में जो व्यक्ति सेक्स करता हुआ नज़र आ रहा है, वह व्यक्ति वे ख़ुद ही हैं.

पहले से ही अनेक समस्याओं का सामना कर रहे प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह बदावी के लिए यह एक और समस्या है. संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री बदावी आगामी कुछ सप्ताहों में चुनाव कराने की घोषणा कर सकते हैं.

माफ़ी

मलेशिया के दैनिक समाचार पत्र - द स्टार ने ख़बर छापी है कि डीवीडी में किसी ख़ुफ़िया कैमरे की रिकॉर्डिंग नज़र आती है जो होटल के कमरे में रिकॉर्ड की गई लगती है.

हालाँकि डीवीडी में होटल और रिकॉर्डिंग की तारीख़ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इस डीवीडी की कुछ प्रतियाँ शनिवार को शुआ सोई लेक के गृहराज्य जोहर में कुछ स्थानों पर रख दी गई थीं ताकि लोग उन्हें मुफ़्त में देख सकें.

शुआ सोई लेक ने मंगलवार को यह बात स्वीकार की कि डीवीडी में जो व्यक्ति सेक्स करता हुआ नज़र आता है, वह ख़ुद वहीं हैं.

उससे पहले द स्टार अख़बार ने यह ख़बर छापी थी कि जौहर राज्य में उस डीवीडी को मुफ़्त बाँटा जा रहा है और लोग उसे बड़े पैमाने पर देख रहे हैं.

शुआ सोई लेक ने पत्रकारों को बताया, "वीडियो टेप में नज़र आने वाला व्यक्ति मैं ही हूँ. उसमें नज़र आने वाली लड़की मेरी एक मित्र हैं. मैं ज़ोर देकर कहना चाहता हँ कि यह वीडियो टेप मैंने नहीं बनवाया है."

शुआ सोई लेक ने कहा, "यह किसने किया, यह महत्वपूर्ण नहीं है. ज़्यादा महत्वपूर्ण ये है कि मेरे परिवार, मेरी पत्नी और बच्चों ने मुझे माफ़ कर दिया है."

स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शुआ सोई लेक ने एचआईवी के संक्रमण विस्तार को रोकने के प्रयासों के तहत मुफ़्त कंडोम बाँटे जाने की हिमायत की थी लेकिन उन्हें काफ़ी धार्मिक विरोध का सामना करना पड़ा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
हत्या की कोशिश के आरोप वापस लिए
17 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>