BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 जून, 2007 को 11:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाकाहारी को मांसाहार परोसने पर मुआवज़ा
मलेशिया एयर लाइन का लोगो
अदालत ने मलेशिया एयरलाइन पर लगभग दो लाख रुपए का जुर्माना ठोंका है
मलेशिया की एक अदालत ने शाकाहारी आदमी को मांसाहार परोसे जाने पर देश की राष्ट्रीय एयरलाइन को क़रीब दो लाख रुपए का मुआवज़ा देने का आदेश दिया है.

मलेशिया एयरलाइन के विमान में बैठे एक यात्री अरविंद शर्मा ने उड़ान के दौरान शाकाहारी खाना मांगा लेकिन ग़लती से उन्हें मांसाहारी खाना परोस दिया गया.

अरविंद ने कभी भी नॉनवेज भोजन नहीं खाया था. इसलिए जैसे ही अरविंद ने खाना मुँह में डाला उन्हें पता लगा कि ये शाकाहारी भोजन नहीं है और उन्होंने खाना मुँह से बाहर फेंक दिया.

44 वर्षीय अरविंद शर्मा ब्राह्मण हैं और वे बैंगलोर से क्वालालंपुर जा रहे थे.

इस पूरे प्रकरण में अरविंद को जो मानसिक परेशानी हुई है उसके एवज में मलेशिया एयरलाइन मुआवज़ा अदा करे
अदालत

अरविंद शर्मा ने 'न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स' अख़बार को बताया कि उन्हें खाने में चिकन परोसा गया, जिससे उन्हें उल्टियाँ होने लगीं.

अख़बार के अनुसार मलेशिया के उत्तरी राज्य पेनंग में न्यायाधीश एम राजलिंगम ने कहा कि अरविंद ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और उन्होंने कभी भी नॉनवेज़ नहीं खाया है.

न्यायधीश को उद्धृत करते हुए अख़बार ने लिखा है कि एयरलाइन की लापरवाही से अरविंद शर्मा के धार्मिक नियमों की उपेक्षा हुई है.

अदालत ने अरविंद के पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में उन्हें जो मानसिक परेशानी हुई है उसके एवज में मलेशिया एयरलाइन 20 हज़ार रिंगित यानी क़रीब दो लाख रुपए का मुआवज़ा दे.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब शाकाहारी इंसुलिन
06 अगस्त, 2003 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>