BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 मई, 2009 को 07:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब अख़्तर प्रशिक्षण शिविर से बाहर
शोएब अख़्तर
समस्याओं के कारण शोएब अख़्तर को कई श्रृंखलाओं से बाहर होना पड़ा है
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर त्वचा संबंधी समस्या के कारण इंग्लैंड में जून में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर से हट गए हैं.

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नास से विख्यात शोएब अख़्तर को पाकिस्तान की 15 सदस्सीय टीम में शामिल किया गया है.

ट्वेंटी-20 विश्वकप की तैयारी के लिए आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शोएब को नहीं रखा गया है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.

इस बीच उम्मीद जताई गई है कि वे पाँच जून से विश्वकप शुरू होने से पहले टीम में शामिल हो सकेंगे.

 वेस्टइंडीज़ के साथ हुई वनडे मैचों की सिरीज़ में शोएब चोट के कारण नहीं खेले थे. घुटने की समस्या के कारण वो मार्च में श्रीलंका के साथ टेस्ट सिरीज़ नहीं खेल पाए थे

इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान को इंग्लैंड और हॉलैंड के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है.

पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने शोएब पर ख़राब व्यवहार के कारण 18 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था, बाद में उसे हटा लिया गया था.

लेकिन तब से ही वे कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं.

पिछले साल अक्तूबर में वेस्टइंडीज के साथ हुई वनडे मैचों की श्रृंखला में शोएब चोट के कारण नहीं खेले थे.

घुटने की समस्या के कारण वे मार्च में श्रीलंका के साथ हुई टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेले सके थे.

आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई वनडे मैचों की सिरीज़ में उनकी टीम में वापसी हुई थी लेकिन उन्हें बहुत कामयाबी नहीं मिली थी.

आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पाँच वनडे मैचों में शोएब को केवल तीन विकेट ही मिल पाए थे.

दक्षिण अफ़्रीका में खेले गए पहले ट्वेंटी-20 विश्वकप से पहले ही शोएब अख़्तर को अपनी टीम के साथी मोहम्मद आसिफ़ के साथ किए गए दुर्व्यवहार के कारण वापस घर भेज दिया गया था.

शोएब अख़्तरशोएब से पाबंदी हटी
लाहौर हाई कोर्ट ने शोएब अख़्तर पर लगी 18 महीने की पाबंदी हटाई.
शोएब अख़्तरशोएब पर लगी पाबंदी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोएब अख़्तर पर पाँच साल का प्रतिबंध लगाया है.
शोएब अख्तरशोएब अख्तर बीमार
पाकिस्तान के गेंदबाज़ शोएब अख्तर को बुखार के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा.
इससे जुड़ी ख़बरें
कम नहीं हुई हैं शोएब की मुश्किलें
13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी
04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
प्रतिबंध मामले में शोएब अपील हारे
30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब को आईपीएल की लाल झंडी
03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>