|
पंजाब ने दिल्ली को छह विकेट से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेल्ही डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया है. डेल्ही डेयरडेविल्स ने जीत के लिए कुल 121 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पंजाब की टीम ने चार विकेट गंवाकर और पाँच गेंद रहते हासिल कर लिया. किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर डेल्ही डेयरडेविल्स से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सहवाग और गंभीर केवल आठ और नौ रन बनाकर आउट हो गए. पहले चार विकेट 51 के कुल स्कोर पर गिर गए. श्रीसंत ने दो विकेट लिए. इसके बाद मिथुन मनहास और दिनेश कार्तिक ने पारी को कुछ संभालने की कोशिश की. मनहास 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कार्तिक एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर पर खिलाड़ी आउट होते गए. 20 ओवरों में टीम नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी. ब्रेट ली ने तीन, इरफ़ान पठान और श्रीसंत ने दो-दो विकेट लिए. किंग्स इलेवन किंग्स इलेवन टीम की पारी की शुरुआत सन्नी सोहल और साइमन कैटिच ने की. कैटिच केवल 20 रन बनाकर चौथे ओवर में महरूफ़ की गेंद पर आउट हो गए तो सोहल तीन रन ही बना सके. कप्तान युवराज सिंह भी 16वें ओवर में केवल 18 रन बनाकर चलते बने. उस समय टीम का स्कोर था चार विकेट पर 88 रन. लेकिन इसके बाद कुमार संगकारा और इरफ़ान पठान क्रीज़ पर आए. संगकारा ने छह चौके लगाए तो इरफ़ान पठान ने तीन छक्के. दोनों की साझेदारी की बदौलत 19.1 ओवर में ही पंजाब ने 120 का लक्ष्य हासिल कर लिया. डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से महरूफ़ ने दो तो आशिष नेहरा ने एक विकेट लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली डेयरडेविल्स सेमीफ़ाइनल में13 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराया12 मई, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी12 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की करारी हार11 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस से हार गए रॉयल चैलेंजर्स10 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम10 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||