|
किंग्स इलेवन पंजाब की रोमांचक जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे सीज़न में दूसरी हैट्रिक ली और अपनी टीम को एक अहम जीत दिलवाई. जोहानेसबर्ग में हुए इस रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को एक रन से मात दी. इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन के सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद बनी हुई है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाए. युवराज सिंह की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत किंग्स इलेवन ने डेक्कन चार्जर्स की टीम को 133 रन पर रोक लिया. युवराज ने हैट्रिक ली. उन्होंने अपने दूसरे ओवर की आख़िरी गेंद पर हर्शेल गिब्स को आउट किया. युवराज ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एंड्रयू साइमंड्स और दूसरी गेंद पर वेणुगोपाल राव को आउट किया.
मैच का फ़ैसला आख़िरी गेंद पर हुआ. जीत के लिए डेक्कन चार्जर्स को आख़िरी गेंद पर चार रन की ज़रूरत थी. लेकिन उसके खिलाड़ी सिर्फ़ दो रन ही बना पाए. युवराज सिंह ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए. उन्होंने हर्शेल गिब्स, एंड्रयू साइमंड्स और वेणुगोपाल राव को पवेलियन पहुँचाया. हालाँकि बल्लेबाज़ी में युवराज सिंह कोई कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ़ 20 रन ही बना पाए. लेकिन शानदार गेंदबाज़ी से टीम को जिताने के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. ख़राब बल्लेबाज़ी टॉस जीतकर डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
किंग्स इलेवन की बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही. लेकिन कुमार संगकारा ने 56 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में मदद की. युवराज ने 20 रन बनाए. किंग्स इलेवन की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. आरपी सिंह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और तीन विकेट चटकाए. डेक्कन चार्जर्स को जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य मिला. उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की. लेकिन तेज़ी से रन बना रहे गिलक्रिस्ट एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. गिलक्रिस्ट ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए. टी सुमन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. गिब्स के 26 रन बनाकर आउट होने के बाद साइमंड्स भी जल्दी ही आउट हो गए. उन्होंने 25 रन बनाए. इसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की और डेक्कन चार्जर्स की उम्मीदें बनी रही. लेकिन एक ओर से विकेट गिरते रहे. आख़िरी ओवर में डेक्कन चार्जर्स को जीत के लिए 11 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन इरफ़ान पठान ने सिर्फ़ नौ रन दिए और दो विकेट भी चटकाए. इनमें एक विकेट रोहित शर्मा का भी था. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब ने दिल्ली को छह विकेट से हराया15 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान की मुंबई पर रोमांचक जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया रोमाँचक मैच में बंगलौर की चेन्नई पर जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराया12 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली डेयरडेविल्स सेमीफ़ाइनल में13 मई, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी12 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की करारी हार11 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस से हार गए रॉयल चैलेंजर्स10 मई, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||