|
कोलकाता ने चेन्नई को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मैचों में लगातार हार के बाद सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में हरा दिया है. ब्रेंडन मैकुलम और ब्रैड हॉज की ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी की बदौलत कोलकाता ने चेन्नई की टीम को सात विकेट से मात दी है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 188 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया लेकिन इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 189 रन बना लिए. आईपीएल में कोलकाता की यह दूसरी जीत है और वो सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर है. हालांकि इस प्रदर्शन से टीम के आत्मविश्वास में ज़रुर बढ़ोतरी हुई होगी. चेन्नई की ओर से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पार्थिव पटेल और बेली ने पहले विकेट की साझेदारी में 59 रन जोड़े जिसके बाद रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 52 रन बनाए. चेन्नई की ओर से कप्तान धोनी ने मात्र 28 गेंदों में 40 रन बनाए जबकि मोर्कल ने 21 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सौरभ गांगुली चार रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. हालांकि दूसरी तरफ ब्रैंडन मैकुलम ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी जारी रखी और उनका साथ दिया ब्रैड हॉज ने. मैकुलम ने आउट होने से पहले 48 गेंदों में तीन छक्के और 11 चौकों की मदद से 81 रन बनाए. ब्रैड हॉज ने अंतिम समय में ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और उन्होंने मात्र 44 गेंदों में चार छक्के और चार चौकों की मदद से 71 रन बनाए. कोलकाता ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर यह मैच जीता. | इससे जुड़ी ख़बरें एशियाई खेलों में अब क्रिकेट भी13 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली डेयरडेविल्स सेमीफ़ाइनल में13 मई, 2009 | खेल की दुनिया रोमाँचक मैच में बंगलौर की चेन्नई पर जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान की मुंबई पर रोमांचक जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब ने दिल्ली को छह विकेट से हराया15 मई, 2009 | खेल की दुनिया शोएब अख़्तर प्रशिक्षण शिविर से बाहर 15 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान को हराकर दिल्ली शीर्ष पर17 मई, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की रोमांचक जीत17 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||