BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 मई, 2009 को 18:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंगलौर ने दिल्ली को दोबारा हराया
जैक्स कैलिस
बंगलौर की टीम ने आईपीएल के दूसरे सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया है

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने आईपीएल के एक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बरक़रार रखा है.

जैक्स कैलिस के नाबाद 58 और राहुल द्रविड़ के 38 रनों की बदौलत बंगलौर की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स के 134 के स्कोर को पार कर लिया.

दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है और पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुकी है लेकिन बंगलौर के लिए इस मैच में जीतना ज़रुरी था.

दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 134 रन बनाए.

एक बार फिर दिल्ली की टीम की शुरुआत ख़राब रही और सहवाग शून्य के स्कोर पर आउट हुए. गंभीर ने 27 रन बनाए.

हालांकि इसके बाद एवी डिविलियर्स और कार्तिक ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाज़ों ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए.

डिविलियर्स ने 28 रन बनाए जबकि कार्तिक ने 31 रनों का योगदान किया. दिल्ली की टीम ने सात विकेट पर 134 रन बनाए और बंगलौर के समक्ष जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा.

इसके जवाब में बंगलौर की शुरुआत भी ख़राब ही रही और उथप्पा मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद कैलिस और राहुल द्रविड़ ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 70 रन जोड़े और जीत की नींव रख दी.

राहुल द्रविड़ ने 34 गेंदों में चार चौकों की मदद से 38 रन बनाए जबकि कैलिस अंत तक 58 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे.

कैलिस ने 58 रन बनाए 56 गेंदों में जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे.

बंगलौर की ओर से रॉस टेलर ने 25 रनों का योगदान दिया और तीन विकेट खोकर बंगलौर की टीम ने जीत के लिए आवश्यक 135 रन बना लिए.

इस जीत के साथ बंगलौर की टीम की सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बची रहीं. अब उन्हें अपना अगला और आख़िरी लीग मैच जीतना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
चेन्नई की टीम फिर शीर्ष पर
09 मई, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>