|
बंगलौर ने दिल्ली को दोबारा हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने आईपीएल के एक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बरक़रार रखा है. जैक्स कैलिस के नाबाद 58 और राहुल द्रविड़ के 38 रनों की बदौलत बंगलौर की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स के 134 के स्कोर को पार कर लिया. दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है और पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुकी है लेकिन बंगलौर के लिए इस मैच में जीतना ज़रुरी था. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 134 रन बनाए. एक बार फिर दिल्ली की टीम की शुरुआत ख़राब रही और सहवाग शून्य के स्कोर पर आउट हुए. गंभीर ने 27 रन बनाए. हालांकि इसके बाद एवी डिविलियर्स और कार्तिक ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाज़ों ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए. डिविलियर्स ने 28 रन बनाए जबकि कार्तिक ने 31 रनों का योगदान किया. दिल्ली की टीम ने सात विकेट पर 134 रन बनाए और बंगलौर के समक्ष जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बंगलौर की शुरुआत भी ख़राब ही रही और उथप्पा मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कैलिस और राहुल द्रविड़ ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 70 रन जोड़े और जीत की नींव रख दी. राहुल द्रविड़ ने 34 गेंदों में चार चौकों की मदद से 38 रन बनाए जबकि कैलिस अंत तक 58 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे. कैलिस ने 58 रन बनाए 56 गेंदों में जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. बंगलौर की ओर से रॉस टेलर ने 25 रनों का योगदान दिया और तीन विकेट खोकर बंगलौर की टीम ने जीत के लिए आवश्यक 135 रन बना लिए. इस जीत के साथ बंगलौर की टीम की सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बची रहीं. अब उन्हें अपना अगला और आख़िरी लीग मैच जीतना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें एशियाई खेलों में अब क्रिकेट भी13 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान की मुंबई पर रोमांचक जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब ने दिल्ली को छह विकेट से हराया15 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान को हराकर दिल्ली शीर्ष पर17 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई की टीम फिर शीर्ष पर09 मई, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स ने उड़ाया चार्जर्स का फ्यूज़09 मई, 2009 | खेल की दुनिया पीसीबी ने आईसीसी को नोटिस भेजा09 मई, 2009 | खेल की दुनिया रोमाँचक मैच में बंगलौर की चेन्नई पर जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||