BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 मई, 2009 को 16:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेयरडेविल्स ने मुंबई को मात दी
बल्लेबाज़ी करते गौतम गंभीर (फ़ाइल फ़ोटो)
दिल्ली की ओर से कप्तान वीरेंदर सहवाग ने 50 और गौतम गंभीर ने 47 रन का योगदान दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया है.

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुक़सान पर 165 रन बनाए थे.

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस लक्ष्य को छह विकेट के नुक़सान पर ही पा लिया.

दिल्ली की जीत में कप्तान वीरेंदर सहवाग और उप कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार योगदान दिया. सहवाग ने 27 गेंद में 50 और गंभीर ने 38 गेंद में 47 रन का योगदान दिया.

वीरेंदर सहवाग को हरभजन सिंह ने अपने 'दूसरा' पर बोल्ड किया तो गंभीर का कैच एसएल मलिंगा की गेंद पर अशरफ़ुल ने लपका.

वीरेंदर सहवाग को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम पहले ही सेमीफ़ाइनल में अपना स्थान बना चुकी है वहीं मुंबई इंडियंस सेमीफ़ाइनल के दौड़ से बाहर हो चुकी है.

दिल्ली को गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दी. वार्नर ने नौ गेंदों का समाना करते हुए 15 रन बनाए. इसमें एक चौका और एक छ्क्का शामिल हैं.

वार्नर को डीएस कुलकर्णी ने मोहम्मद अशरफ़ुल के हाथों कैच आउट करवाया.

गंभीर के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए दिलशान ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए 14 गेदों में 24 रन बनाए. इसमें दो चौका और दो छक्के शामिल थे.

प्रदर्शन

दिलशान का कैच हरभजन सिंह की गेंद पर पीनल शाह ने पकड़ा.

अमित मिश्र ने चार गेंदों पर 13 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.

इसके पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही.

सलामी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें डर्क नैनेस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

सचिन तेंदुलकर ने अच्छा खेल दिखाते हुए 41 गेंदों पर 46 रन बनाए. इसमें आठ चौके शामिल थे.

मुंबई की ओर से अजिंक्य राहाणे ने 41 गेदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में पाँच चौके और दो छक्के जमाए. उन्हें प्रदीप सांगवान ने एबी डी वेलियर्स के हाथों कैच करवाया.

पीनल शाह ने 12 और हरभजन सिंह ने भी 12 रन का योगदान दिया. इनके अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका.

गिलक्रिस्ट की बल्लेबाज़ी डेक्कन चार्जर्स को हार से बचा नहीं पाईडेयरडेविल्स की जीत..
रजत भाटिया की गेंदबाज़ी के बूते दिल्ली डेयरडेविल्स ने डेक्कन चार्जर्स को हराया.
शेर्न वार्नआईपीएल की तैयारी
आईपीएल की शुरुआत से पहले क्रिकेटरों और फ़िल्मी सितारों ने परेड निकाली.
इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम
10 मई, 2009 | खेल की दुनिया
सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का
19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>