|
डेयरडेविल्स ने मुंबई को मात दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया है. सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुक़सान पर 165 रन बनाए थे. दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस लक्ष्य को छह विकेट के नुक़सान पर ही पा लिया. दिल्ली की जीत में कप्तान वीरेंदर सहवाग और उप कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार योगदान दिया. सहवाग ने 27 गेंद में 50 और गंभीर ने 38 गेंद में 47 रन का योगदान दिया. वीरेंदर सहवाग को हरभजन सिंह ने अपने 'दूसरा' पर बोल्ड किया तो गंभीर का कैच एसएल मलिंगा की गेंद पर अशरफ़ुल ने लपका. वीरेंदर सहवाग को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम पहले ही सेमीफ़ाइनल में अपना स्थान बना चुकी है वहीं मुंबई इंडियंस सेमीफ़ाइनल के दौड़ से बाहर हो चुकी है. दिल्ली को गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दी. वार्नर ने नौ गेंदों का समाना करते हुए 15 रन बनाए. इसमें एक चौका और एक छ्क्का शामिल हैं. वार्नर को डीएस कुलकर्णी ने मोहम्मद अशरफ़ुल के हाथों कैच आउट करवाया. गंभीर के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए दिलशान ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए 14 गेदों में 24 रन बनाए. इसमें दो चौका और दो छक्के शामिल थे. प्रदर्शन दिलशान का कैच हरभजन सिंह की गेंद पर पीनल शाह ने पकड़ा. अमित मिश्र ने चार गेंदों पर 13 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें डर्क नैनेस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. सचिन तेंदुलकर ने अच्छा खेल दिखाते हुए 41 गेंदों पर 46 रन बनाए. इसमें आठ चौके शामिल थे. मुंबई की ओर से अजिंक्य राहाणे ने 41 गेदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में पाँच चौके और दो छक्के जमाए. उन्हें प्रदीप सांगवान ने एबी डी वेलियर्स के हाथों कैच करवाया. पीनल शाह ने 12 और हरभजन सिंह ने भी 12 रन का योगदान दिया. इनके अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई को हराकर दिल्ली शीर्ष पर08 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराया12 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान की मुंबई पर रोमांचक जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम10 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता को पीटा05 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई ने दिल्ली की टीम को मात दी02 मई, 2009 | खेल की दुनिया सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||