BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 मई, 2009 को 20:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंगलौर ने डेकन चार्जर्स को हराया
पांडे
पांडे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दस चौके और चार छक्के की मदद से 73 गेंदों में 114 रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुक्रवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने डेकन चार्जर्स को 12 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

दूसरी ओर शुक्रवार को ही डेल्ही डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया. इस तरह शनिवार को होने वाले सेमीफ़ाइनल में जिन चार टीमों का मुकाबला होगा, वे हैं - रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, चेन्नई सुपर किंग्स, डेल्ही डेयरडेविल्स और डेकन चार्जर्स.

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और डेकन चार्जर्स के मैच का मुख्य आकर्षण रहा 19 वर्षीय बल्लेबाज़ मनीष पांडे का शतक. उन्होंने 73 गेंदों में दस चौके और चार छक्के लगाते हुए 114 रन बनाए और आउट नहीं हुए.

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट खोकर 170 रन बनाए.

लेकिन कैलिस मात्र पाँच रन बनाकर तब आउट हुए जब टीम का स्कोर केवल सात रन था. दूसरी छोर पर पांडे डटे रहे.

वैन डर मर्व ने तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 23 रन बनाए लेकिन वे साइमंड्स की गेंद पर गिलक्रिस्ट के हाथों लपके गए. ये विकेट 9.2 ओवर में बंगलौर के 62 रनों के स्कोर पर गिरा.

इसके बाद आए द्रविड़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए और केवल छह रन के स्कोर पर ओझा की गेंद पर गिब्स के हाथ कैच थमा बैठे. इसके बाद टेयलर भी कोई विशेष प्रदर्शन नहीं कर पाए और एक रन के स्कोर पर औझा की ही गेंद पर आउट हुए.

गिब्स
गिब्स ने डेकन चार्जर्स के लिए 60 रन बनाए

चौथे विकेट के गिरने पर आए कोहली ने पांडे का अच्छा साथ दिया और 19 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरी ओर पांडे लगातार चौके लगाते रहे और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने निर्धारित बीस ओवर में 170 रन बनाए.

डेकन चार्जर्स की पारी

दूसरी ओर डेकन चार्जर्स की शुरुआत ज़्यादा मज़बूत रही और गिलक्रिस्ट और गिब्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े.

गिलक्रिस्ट सातवें ओवर में 15 के व्यक्तिगत स्कोर पर बी अखिल की गेंद पर मर्व को कैच दे बैठे.

इसके बाद आए टीएस सुमन ने गिब्स का साथ दिया और 12 रन बनाए लेकिन कुंबले की गेंद पर मर्व ने उनका कैच लपक लिया. उनका विकेट टीम के 91 रनों के स्कोर पर गिरा.

दूसरे छोर पर गिब्स लगातार रन बनाते रहे. उन्होंने 43 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए 60 रन बनाए. उन्हें अखिल की गेंद पर मर्व ने कैच किया. उस समय टीम का स्कोर था 116 रन.

उस समय साइमंड्स क्रीज़ पर थे लेकिन 18 के व्यक्तिगत स्कोर पर उन्हें रन मर्व ने बोल्ड आउट किया. उस समय टीम ने 15.1 ओवर में 119 रन बनाए थे.

इसके बाद वेणुगोपाल आठ रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद आरजी शर्मा ने 12 रन बनाए और कुंबले की गेंद पर कोहली ने उन्हें कैच किया.

बिलाखिया 16 रन बनाकर और हैरिस चार रन बनाकर नाबाद रहे.

इस तरह डेकन चार्जर्स की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 158 बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई.

आईसीएलआईपीएल-आईसीएल...
...में भले ही कुछ दूरियां रही होंगी लेकिन बदले हालात में मेल होता दिख रहा है.
शाहरुख़ ख़ानशाहरुख़ बनाम गावस्कर
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ ने गावस्कर को आड़े हाथों लिया.
महेन्द्र सिंह धोनीबीबीसी फन एंड गेम्स
कार्यक्रम में इस हफ्ते बात भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ और आईपीएल की.
इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम
21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
चेन्नई की बंगलौर पर 92 रनों से जीत
20 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को
18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>