|
साल में दो आईपीएल टूर्नामेंट की योजना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष ललित मोदी एक साल में आईपीएल के दो टूर्नानेंट कराने की योजना पर विचार विमर्श कर रहे हैं. योजना है कि एक साल में आईपीएल के दो टूर्नानेंट कराए जाएं, एक भारत में हो और दूसरा भारत के बाहर हो. लेकिन देश के बाहर आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट की अवधि देश में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की अवधि से छोटी हो. ग़ौरतलब है कि सुरक्षा कारणों से आईपीएल के दूसरे सीज़न का खेल भारत में नहीं हो सका था और फ़िलहाल ये खेल दक्षिण अफ़्रीक़ा में खेला जा रहा है. साल में आईपीएल के दो टूर्नामेंट कराए जाने के बारे में ललित मोदी का कहना है, "आईपीएल भारत आधारित होगा, लेकिन विदेश में दूसरे सीज़न के खेल ने देश से बाहर बाज़ार की संभावनाएँ तलाशने का मौक़ा दिया." वो कहते हैं, "साल में दो टूर्नामेंट कराने की प्रबल संभावना है, हमने दक्षिण अफ़्रीक़ा की परेशानियों को अवसर में बदल दिया है. आपके प्रशंसक तय करते हैं कि आप कामयाब रहे या नहीं." ललित मोदी का दावा है कि दक्षिण अफ़्रीक़ा में खेल की सफलता इस बात की ओर इशारा करती है कि आईपीएल को दुनिया के किसी भी क्षेत्र में आयोजित किया जा सकता है. उनके अनुसार दक्षिण अफ़्रीक़ा की सफलता ने कई तरह से अवसरों को पैदा किया है. माना जा रहा है अमरीका इसके लिए एक अहम जगह हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें सेमी फ़ाइनल में डेक्कन चार्जर्स की जीत22 मई, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब ने दिल्ली को छह विकेट से हराया15 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान की मुंबई पर रोमांचक जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया कामरान को दो हफ़्ते प्रशिक्षण की सलाह04 मई, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता, मुंबई आख़िरी ओवरों में हारे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||