BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 मई, 2009 को 14:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेमी फ़ाइनल में डेक्कन चार्जर्स की जीत
गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने 35 गेंदों में 85 रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सेमी फ़ाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने डेल्ही डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है.

डेक्कन चार्जर्स ने गिलक्रिस्ट की तूफा़नी बल्लेबाज़ी की बदौलत डेल्ही डेयरडेविल्स के 154 रनों के लक्ष्य को 18वें ओवर में ही चार विकेट के नुक़सान पर पूरा कर लिया.

इससे पहले डेल्ही डेयरडेविल्स के सहवाग के 39, दिलशान के 65 और डी विलियर्स के 26 रनों के सहारे 153 रन बनाए थे.

डेक्कन चार्जर्स का रविवार को फ़ाइनल में मुक़ाबला दूसरे सेमी फ़ाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विजेता रहने वाली टीम के साथ होगा.

आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक

शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए पहले सेमी फ़ाइनल में गिलक्रिस्ट ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और महज़ 35 गेंदों पर दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 85 रन बनाए.

गिलक्रिस्ट ने शुरू से आख़िर तक आक्रामक बल्लेबाज़ी की. उन्होंने पहले ही ओवर के आख़िरी चार गेंदों पर चार चौके लगाए.

उन्होंने महज़ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक है.

दसवें ओवर में गिलक्रस्ट अमित मिश्रा की गेंद पर 85 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उस समय टीम का स्कोर 102 रन पहुँच चुका था. गिलक्रस्ट की इस बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

डेक्कन चार्जस की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हर्शेल गिब्स बिना खाता खोले आउट हो गए.

दिलशान
दिलशान ने अर्धशतक लगाया

उसके बाद बिलाखिया भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और उन्होंने महज़ 10 रनों का योगदान दिया. उन्हें भी अमित मिश्रा ने अपना शिकार बनाया.

लेकिन साइमंड्स ने तेज़ खेल का प्रदर्शन किया और 24 रन बनाकर आउट हुए जबकि टीएस सुमन 24 और रोहित शर्मा पाँच रन पर नाबाद रहे और उन्होंने टीम को जीत दिलाई.

डेल्ही डेयरडेविल्स की तरफ़ से सबसे अच्छी गेंदबाज़ी अमित मिश्रा ने की और तीन विकेट लिए जबकि एक विकेट नेहरा को भी मिला. नेहरा ने गिब्स को आउट किया.

डेल्ही डेयरडेविल्स की बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेल्ही डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन बनाए. तिलकरत्ने दिलशान ने सर्वाधिक 65 रन बनाए. सहवाग ने भी 39 रनों की पारी खेली.

एक समय दिल्ली की टीम काफ़ी मुश्किल में थी. उसके दो विकेट शून्य पर गिर गए थे. लेकिन उसके बाद कप्तान वीरेंदर सहवाग और तिलकरत्ने दिलशान ने टीम को संकट से निकाला.

दोनों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और तेज़ी से रन बटोरे. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 85 रनों की साझेदारी की, लेकिन सहवाग 39 रन बनाकर आउट हो गए.

सहवाग ने 31 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में पाँच चौके भी लगाए. सहवाग के आउट होने के बाद दिलशान ने एक छोर संभाले रखा.

डी वेलियर्स के साथ उन्होंने उपयोगी साझेदारी की. डी विलियर्स ने 26 रन बनाए. डेक्कन चार्जर्स की ओर से रयान हैरिस ने शानदार गेंदबाज़ी की और तीन विकेट लिए.

डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीतकर दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा था. गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की थी.

लेकिन शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. पहले ही ओवर में गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट गए.

रयान हैरिस ने अपने पहले ही ओवर में दोनों को आउट कर दिया. दोनों खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>