BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 मई, 2009 को 20:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चेन्नई सुपर किंग्स सेमीफ़ाइनल में..
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई

गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 24 रनों से हरा दिया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 116 रन बनाए और इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को निर्धारित बीस ओवर में 92 रनों तक सीमित कर दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जीजे बेली और पीए पटेन ने शुरुआत की और पहली विकेट के लिए 40 रन जोड़े. लेकिन बेली 15 रनों पर रन आउट हो गए.

पटेल ने चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 32 रन बनाए लेकिन पोवार की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.

लेकिन बद्रीनाथ मात्र चार रन बनाकर और धोनी दो रन बनाकर आउट हो गए. एसके रैना ने 20 रन बनाए और मोटा की गेंद पर ली के हाथों लपके गए.

धोनी के आउट होने पर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9.5 ओवर में चार विकेट पर 70 रन था.

पार्थिव पटेल
चेन्नई के लिए पार्थिव पटेल ने 23 गेंदों में 32 रन बनाए

ओराम ने पारी को कुछ संभाला और 17 रन बनाए लेकिन अपनी ही गेंद पर इरफ़ान पठान ने उनका कैच लपक लिया. उनके आउट होने पर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17.4 ओवर में सात विकेट पर 105 रन था.

गोनी ने सात रन बनाए, अश्विन ने आठ रन बनाए और थुशारा ने एक रन बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स की पारी नौ विकेट के नुकसान पर 116 रनों में सिमट गई.

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी

उधर जब किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरु हुई तो एस सोहल के रूप में मात्र रनों पर ही उसका पहला विकेट गिर गया. सोहल का व्यक्तिगत स्कोर तीन रन था और थुशारा की गेंद पर पटेल ने उनका कैच लिया.

एसएम काटिच ने मात्र आठ रन बनाए लेकिन एलए पोमरबैक ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए. काटिच के बाद पोमरबैक मुथैया मुरलीधरन के दूसरे शिकार बने.

पंजाब किंग्स इलेवन का स्कोर पोमरबैक के आउट होने पर 11.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन था.

लेकिन अश्विन, रैना और थुशारा की गेंदबाज़ी के सामने पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए.

योगराज सिंह को छह रनों पर रैना ने बोल्ड आउट किया जबकि संघकारा का कैच अश्विन ने अपनी ही गेंद पर लपका. उनका स्कोर था सात रन.

मोटा को अश्विन ने पाँच रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि इरफ़ान पठान को 14 के स्कोर पर थुशारा ने ओराम के हाथों कैच कराया. ली छह रन बनाकर रैना की गेंद पर ओराम के हाथों की कैच आउट हुए.

चावला चार और पोवार सात रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब किंग्स इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में 92 रन ही बना पाई.

इससे जुड़ी ख़बरें
राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत
07 मई, 2009 | खेल की दुनिया
विश्व कप के लिए टीम की घोषणा
04 मई, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>