|
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे सीज़न के दूसरे सेमी फ़ाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने चेन्नई सुपर किंग्स पर छह विकट से जीत दर्ज की है. उसका ख़िताबी मुक़ाबला रविवार को डेक्कन चार्जर्स के साथ होगा जो पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के सामने जीत के लिए 147 रनों की चुनौती दी थी, जिसे बंगलौर ने चार विकेट के नुक़ासन पर 19वें ओवर में ही पूरा कर लिया. जोहान्सबर्ग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया था. बंगलौर की बल्लेबाज़ी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की शुरूआत काफ़ी ख़राब रही और महज़ 17 रनों के स्कोर पर पहला विकेट जैक कैलिस के रुप में गिर गया. कैलिस ने नौ रन बनाए. कैलिस के आउट होने के तुरंत बाद 22 के स्कोर पर वान डार मर्व भी आउट हो गए. उन्होंने टीम के स्कोर में महज़ दो रन का योगदान दिया. लेकिन उसके बाद मनीष पांडे और राहुल द्रविड़ की आतिशी पारी ने टीम को जीत के क़रीब ला दिया. मनीष ने 35 गेंदों में सात चौकों की मदद 48 रन की धमाकेदार पारी खेली तो वहीं द्रविड़ ने 39 गेंदों में छह चौकों की बदौलत 44 रन जड़े. विराट कोहली और रॉस टेलर ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की. कोहली ने 24 और टेलर 17 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई. दूसरी ओर मुरलीधरन को छोड़ कर चेन्नई का कोई भी गेंदबाज़ रन गति धीमा नहीं कर सका. एल्बी मॉर्केल, मुथैया मुरलीधरन, मनप्रीत गोनी और शादाब जकाती को एक-एक विकेट मिले. चेन्नई की बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए. चेन्नई की शुरूआत तेज़ रही, लेकिन सातवें ओवर में पहला और नौवें ओवर में दूसरा विकेट गिर जाने के बाद रन गति धीमी हो गई. चेन्नई की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन पार्थिव पटेल ने किया, उन्होंने 36 रन बनाए. मैथ्यू हेडन 26, सुरेश रैना 20, एमएस धोनी 28 और जैकब ओरम ने नौ रनों को योगदान दिया. जबकि एल्बी मोर्केल 20 और एस बद्रीनाथ एक रन बनाकर नाबाद रहे. रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाज़ी विनय कुमार ने की. उन्होंने दो विकेट लिए. ज़ैक कैलिस, वैन डार मर्व और प्रवीण कुमार ने एक-एक विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें सेमी फ़ाइनल में डेक्कन चार्जर्स की जीत22 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेयरडेविल्स ने मुंबई को मात दी21 मई, 2009 | खेल की दुनिया बंगलौर ने डेकन चार्जर्स को हराया21 मई, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान आईपीएल से बाहर20 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपर किंग्स सेमीफ़ाइनल में..20 मई, 2009 | खेल की दुनिया बंगलौर ने दिल्ली को दोबारा हराया 19 मई, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता ने चेन्नई को हराया18 मई, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की रोमांचक जीत17 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||