राहुल का वो छक्का और वो करिश्मा

इमेज स्रोत, AP
- Author, प्रदीप कुमार
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
24 साल के केएल राहुल भारतीय क्रिकेट के नए सुपरस्टार बनकर उभरे हैं.
अमरीका के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ से पहला टी-20 मुक़ाबला महज एक रन से हार गई लेकिन इस रोमांचक मुक़ाबले ने दिखाया कि केएल राहुल आने वाले दिनों में हर चुनौती के लिए तैयार हैं.
उन्होंने महज 51 गेंदों पर 12 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 110 रन ठोके.
इस पारी की सबसे ख़ास बात ये रही कि राहुल ने अपने ख़ास अंदाज़ में शतक पूरा किया. उन्होंने आंद्रे रसेल की गेंद पर ज़ोरदार छक्का लगाकर ये शतक बनाया.

इमेज स्रोत, AFP
छक्के के जरिए शतक बनाने का केएल राहुल से ऐसा नाता बन गया है कि वे उस मुकाम तक पहुंच गए हैं जो अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में कोई बल्लेबाज़ नहीं कर पाया है. ना तो तूफ़ानी क्रिस गेल, ना शाहिद आफ़रीदी और ना ही विराट कोहली.
दरअसल वे इससे पहले छक्के की मदद से टेस्ट और वनडे में अपना शतक जमा चुके हैं. यानी तीनों फॉर्मेट में छक्के की मदद से शतक पूरा करने वाले वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं.

इमेज स्रोत, AFP
इस शतक के साथ ही राहुल ने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट यानी तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले महज तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले ये करिश्मा केवल रोहित शर्मा और सुरेश रैना ही दिखा पाए हैं.
साल 2014 में लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, तब उनकी तकनीक को टेस्ट क्रिकेट के उपयुक्त बताया गया था. उन्होंने अपने करियर के दूसरे ही टेस्ट में शतक ठोक दिया.
लेकिन बीते दो साल के दौरान वनडे और टी-20 क्रिकेट में मिले मौके पर उन्होंने दिखाया कि वे हर फॉर्मेट के लिए उपयुक्त हैं. टी-20 में उनकी शतकीय पारी के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि केएल राहुल कंप्लीट क्रिकेटर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












