कप्तान धोनी के नाम तीन रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, AFP
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने बड़ी आसानी से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ जीत ली, लेकिन कप्तान धोनी ने इस बीच दो बड़े कीर्तिमान हासिल किए.
बुधवार को तीसरे वनडे में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेटों से करारी शिकस्त देकर 3-0 से सिरीज़ क्लीन स्वीप की.

इमेज स्रोत, AP
बतौर कप्तान 107 वनडे मैच जीतकर धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉडर्र के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

इमेज स्रोत, AFP
एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 178 मैचों में कप्तानी करते हुए 107 मैच जीते थे.
बतौर कप्तान बॉर्डर वनडे मैच जीतने वालों में दूसरे स्थान पर हैं और अब धोनी ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम बतौर कप्तान सर्वाधिक वनडे जीत (165) का रिकॉर्ड है.
इसके अलावा, धोनी भारत के पहले विकेट-कीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 350 खिलाड़ियों को आउट किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












