भारत की 3-0 से क्लीन स्वीप

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय क्रिकेट टीम ने ज़िम्बाब्वे को तीसरे वनडे मैच में भी हराकर सिरीज 3-0 से अपने नाम कर ली ली है.
हरारे में खेले गए इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 42.2 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गई.
इसके बाद भारत ने बेहद आसानी से बिना कोई विकेट खोए 21.5 ओवर में 126 रन बनाकर जीत दर्ज की.
इनमें केएल राहुल ने 63 रन बनाए जबकि भारत की तरफ़ से पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे फैज़ फ़ज़ल ने 55 रन बनाए. भारत के 126 रनों में आठ अतिरिक्त रन भी शामिल हैं.
वहीं ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे ज़्य़ादा 38 रन वुसी सिबांदा ने बनाए थे.
जसप्रीत बूमरा भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि यजुर्वेंद्र चहल को दो और धवल कुलकर्णी और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
ज़िम्बाब्वे के दौरे पर गई भारतीय टीम अब तीन टी-20 मैचों की सिरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 18 जून को होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












