जिम्बाब्वे को मात, भारत का सिरीज़ पर कब्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP
सोमवार को जिम्बाब्वे के हरारे में हुए दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने मेजबान टीम को आठ विकेटों से मात दी.
टॉस जीतकर भारत ने फ़ील्डिंग चुनी थी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह निर्णय जीत के साथ सही साबित हुआ.
तीन मैचों की सिरीज़ के इस दूसरे मैच में जीतने के साथ ही भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
मैच का स्कोर कार्ड देखने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/ECKP90941" platform="highweb"/></link> करें.
जिम्बाब्वे की पूरी टीम 34.3 ओवरों में 126 रन पर ही सिमट गई. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

इमेज स्रोत, Reuters
बरेंदर सरन ने दो विकेट लिए और धवल कुलकर्णी ने भी दो विकेट चटकाए. अक्षर पटेल और जसप्रीत बूमरा ने एक एक विकेट लिए.
मेज़बान खिलाड़ियों की हालत शुरुआत में ही बहुत अच्छी नहीं थी और जल्द ही तीन विकेट चले गए. जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक रन वुसमुज़ी सिबांदा (53) ने बनाए.
मेज़बान टीम के 126 रनों के लक्ष्य के मुक़ाबले भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 26.5 ओवरों में ही 129 रन बना लिए. भारत की ओर से सर्वाधिक रन अम्बाती रायडू ने बनाए.
सलामी बल्लेबाज राहुल और नायर ने क्रमशः 33 और 39 रन बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
उसके बाद क्रीज़ पर उतरे अम्बाती रायडू ने मेज़बान गेंदबाजों को खूब धुनाई की और 41 रन बनाकर नाबाद रहे. मनीष पांडे कुल चार रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले शनिवार को खेले गए मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को नौ विकेट से मात दी थी.
अब तीसरा मैच बुधवार को हरारे में खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे के दौरे पर गई धोनी की इस टीम में अधिकांश युवा चेहरे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












