भारत ने ज़िम्बॉब्वे को 9 विकेट से हराया

इमेज स्रोत, AP
ओपनर लोकेश राहुल के नाबाद शतक के दम पर भारत ने शनिवार को हरारे में खेले गए पहले वनडे मैच में जिम्बॉब्वे को 9 विकेट से मात दी.
भारत को जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने 42.3 ओवरों में महज एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम की जीत में ओपनर लोकेश राहुल ने अहम भूमिका अदा की. पहला वनडे खेल रहे राहुल 115 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे.
उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए. उनके बल्ले से निकला इकलौता छक्का जीत दिलाने वाला साबित हुआ.
करियर के पहले ही वनडे में शतक जमाने वाले लोकेश राहुल भारत के पहले और दुनिया के 11 वें बल्लेबाज़ हैं.

इमेज स्रोत, AFP
भारत के लिए अंबाती रायडू ने नाबाद 62 रन बनाए. करुण नायर सिर्फ सात रन बना सके.
इसके पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर मेज़बान टीम को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया.

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय गेंदबाज़ों ने कप्तान धोनी के फ़ैसले को सही ठहराया और ज़िम्बॉब्वे के पूरी टीम को 49.5 ओवरों में 168 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.
ज़िम्बॉब्वे के पहले 5 विकेट महज़ 77 रनों पर ही गिर गए थे. भारतीय गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब रहे.
उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर ज़िम्बॉब्वे के चार बल्लेबाज़ों को आउट किया.
ज़िम्बॉब्वे की तरफ से एल्टन चिगुम्बरा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












