आईपीएल: टीम धोनी की 8 मैचों में छठी हार

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, mumbai Indians PR Team

कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 85 रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रविवार को पुणे सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया.

पुणे में खेले गए इस मैच में जीत के साथ मुंबई इंडियंस नौ मैचों में 10 अंक जुटाकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम की आठ मैचों में ये छठी हार है.

धोनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए.

पुणे के लिए सौरभ तिवारी ने 57, स्मिथ ने 45 और धोनी ने 24 रन बनाए.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से 160 रन के लक्ष्य को मामूली साबित कर दिया.

मुंबई इंडियन्स

इमेज स्रोत, pti

रोहित ने 60 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जमाए.

मुंबई के लिए पार्थिव पटेल ने 21 और रायडू ने 22 रन बनाए. बटलर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

मुंबई को जब जीत मिली, तब नौ गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं.

आईपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुक़ाबला होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)