ऐरॉन फिंच ने दिलाई गुजरात को जीत

इमेज स्रोत, AFP
इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें मैच में शनिवार को मुंबई इंडियन्स और गुजरात लायन्स के बीच मुक़ाबला हुआ.
यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
गुजरात लायन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.

इमेज स्रोत, AFP
मुंबई इंडियन्स की ओर से खिलते हुए अधिकतम स्कोर रहा पार्थिव पटेल का जिन्होंने 29 गेंदों में 34 रन बनाए.
इसके बाद कोई भी खिलाड़ी 25 रन से आगे नहीं बढ़ पाए. टिम सूदी ने 25 रन बनाए जबकि अंबाति रायडू और क्रुनाल पांड्या ने 20, 20 रन बनाए.
टीम ने कुल 143 रन बनाए और गुजरात लायन्स को 144 रनों का लक्ष्य दिया.

इमेज स्रोत, AFP
गुजरात लायन्स की तरफ से एरॉन फिंच और ब्रैंडन मैक्कुलुम ने पारी की शुरूआत की. बुमरा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने मैक्कुलुम को लपका जिसके बाद सुरेश रैना पिच पर उतरे.
एरॉन फिंच और रैना ने 63 रनों की पारी खेली और मैच की स्पीड को बनाए रखा. सुरेश रैना ने कुल 27 रन बनाए और कैच आउट हुए.
एरॉन फिंच ने कुल 54 गेंदो पर 67 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, AFP
आख़िरी गेंद पर फिंच के चौके के साथ टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 147 रन जोड़कर 3 विकेट से जीत हासिल की.
गुजरात लायन्स के एरॉन फिंच को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












