कोलकाता ने हैदराबाद को आसानी से हराया

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Getty

हैदराबाद में हुए आईपीएल के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया है.

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 142 रन बनाए थे.

जवाब में कोलकाता ने दो विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और वो 18 ओवर में.

कोलकाता की जीत के स्टार रहे कप्तान गौतम गंभीर, जिन्होंने 90 रनों की नाबाद पारी खेली.

उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और एक छक्का लगाया. रॉबिन उथप्पा ने 38 रनों की पारी खेली.

रॉबिन उथप्पा

इमेज स्रोत, PTI

इससे पहले हैदराबाद ने मॉर्गन की 51 रनों की पारी की बदौलत 142 रन बनाए.

एक समय हैदराबाद की हालत काफ़ी ख़राब थी. उसके चार विकेट सिर्फ़ 50 रन पर ही गिर गए थे.

मॉर्गन के 51 रनों के अलावा नमन ओझा ने 37 रन बनाए. कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट लिए.

जबकि मॉर्नी मॉर्केल ने दो विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)