पंजाब ने गुजरात को पीटा, अक्षर की हैट्रिक

मुरली विजय

इमेज स्रोत, AFP

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस को उन्हीं के घर में हरा दिया है. मैच में मुरली विजय की कप्तानी ने जीत में अहम भूमिका निभाई.

अक्षर पटेल की हैट्रिक और नए कप्तान मुरली विजय की उम्दा पारी की बदौलत पंजाब ने गुजरात लायंस को 23 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

इस मुक़ाबले के बाद गुजरात लायंस 8 मैचों में 6 जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही है, जबकि पंजाब के 7 मैचों में 4 अंक हैं.

पंजाब ने 19.5 ओवर में कुल 154 रन बनाए जबकि गुजरात की 131 रन ही बना पाई.

पंजाब के लिए विजय ने 55 रन बनाए, जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 33 रन, डेविड मिलर ने 31 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 27 रन का योगदान दिया.

गुजरात लायंस

इमेज स्रोत, AFP

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की शुरूआत काफी ख़राब रही. ईशान किशन (27) और जेम्स फॉकनर (32) के अलावा कोई बल्लेबाज़ नहीं चल सका.

लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी.

पंजाब के गेंदबाज़ों ने लायंस के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए.

अक्षर पटेल ने दिनेश कार्तिक (2), ड्वेन ब्रावो (0) और रविंद्र जडेजा (11) के विकेट हासिल कर हैट्रिक पूरी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)