स्टीव स्मिथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

क्लार्क और स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के अगले टेस्ट कप्तान होंगे.

स्मिथ एशेज़ के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके माइकल क्लार्क की जगह लेंगे.

26 वर्षीय स्टीव स्मिथ विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम की भी कमान संभाल रहे हैं.

साथ ही वे टी-20 में भी टीम की कमान संभालेंगे.

उप कप्तान वॉर्नर

वॉर्नर और स्मिथ

इमेज स्रोत, AFP

डेविड वॉर्नर को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मार्श ने स्मिथ की सराहना करते हुए कहा कि वे 26 वर्ष की उम्र में ही उनमें असाधारण प्रतिभा है.

एशेज़ में ख़राब प्रदर्शन के बाद माइकल क्लार्क ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

जबकि विश्व कप में ख़िताबी जीत के बाद उन्होंने वनडे की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>