वसीम अकरम की कार पर फ़ायरिंग, बाल-बाल बचे

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम कराची में उस समय बाल-बाल बचे जब उनकी कार पर अज्ञात हमलावरों ने फ़ायरिंग कर दी.
शुरुआती ख़बरों के अनुसार अकरम बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम जा रहे थे. हालाँकि इस घटना में उन्हें कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है.
हादसे के बाद अकरम ने पुलिस हेल्पलाइन को फ़ोन किया और शिकायत दर्ज कराई.
बाइक सवारों ने किया हमला

इमेज स्रोत, AP
अकरम की शिकायत के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने उनकी कार पर गोलियाँ चलाई.
पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है और जाँच जारी है.
बाद में अकरम ने पाकिस्तान के एक टेलीविजन चैनल से कहा, “मैंने हमलावरों के वाहन के नंबर नोट कर लिया है और इसे पुलिस को दे दिया है.”
अकरम ने किसी तरह की धमकी मिलने से इनकार करते हुए कहा कि वह नेशनल स्टेडियम जा रहे थे, जहाँ वह तेज़ गेंदबाज़ों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) </bold>













