अकरम ने की अश्विन की तारीफ़

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय ऑफ स्पिनर आर आश्विन की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ बेहतरीन गेंदबाज़ी की सराहना की है.

भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में आश्विन ने कुल नौ विकेट लिए और विपक्षी बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान रखा.

हालांकि वसीम अकरम ने तारीफ़ के साथ साथ आश्विन को आगे अपने करियर में ढिलाई न बरतने और मुस्तैद रहने की भी नसीहत दी है.

वसीम अकरम ने कहा, "मुझे अश्विन की यह बात बहुत पसंद है कि वो अपनी गेंदों को फ्लाईट कराने से नहीं डरता. उसकी गेंदों में अच्छी विविधता भी है .”

इस टेस्ट मैच में आर आश्विन ने नौ विकेट लेने की बदौलत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना पहले मैच खेलने पर इस पुरस्कार को जीतने वाले आश्विन अब तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं.