22 साल बाद बजेगा लंका में जीत का डंका?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत को श्रीलंका में टेस्ट सिरीज़ जीते 22 साल हो गए हैं. ऐसे में अब नज़रें रविवार को श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पर टिकी हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलेगी.
कोहली पहले ही कह चुके हैं कि वह कप्तान के रूप में पूरी तरह ज़िम्मेदारी मिलने के बाद उत्साहित हैं और नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.
दूसरी तरफ शानदार प्रदर्शन करते रहे टीम के कई खिलाड़ियों की नज़र अपनी जगह पक्की करने पर है.
कौन इन कौन आउट

इमेज स्रोत, AFP
इस टीम में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शिखर धवन, मुरली विजय और केएल राहुल हैं. हालांकि माना जा रहा है कि श्रीलंका में सलामी जोड़ी के लिए पहली पसंद शिखर-विजय ही होंगे.
इत्तेफाक़ से केएल राहुल ने अपना पिछला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ सिडनी में खेला जहां उन्होंने पहली पारी में 110 रनों की शतकीय पारी खेली.
इससे पहले उन्हें मेलबर्न में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिला जहां वह नंबर छह पर खेलने उतरे.
उन्होंने वहां पहली पारी में तीन रन बनाए. दूसरी पारी में वह नंबर तीन पर उतरे और एक रन बनाया. इसके बावजूद उन्हें अगले टेस्ट मैच में मौक़ा मिला.
शिखर धवन टीम से बाहर हो गए, जिसका फायदा राहुल को मिला और वह सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेले.
भारत के पिछले बांग्लादेश दौरे पर उन्हे बुखार हुआ और एक बार फिर शिखर को मौका मिला और उन्होने 173 रन बनाकर अपनी जगह पक्की कर ली.
आक्रमक बल्लेबाज़ी
वहीं चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा की टीम में जगह को लेकर भी अलग-अलग तरह की बातें हैं. विराट आक्रामक बल्लेबाज़ों को टीम में चाहते हैं ताकि गेंदबाज़ों को अधिक समय मिले.
चेतेश्वर पुजारा के मुक़ाबले रोहित शर्मा तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ हैं लेकिन बांग्लादेश के ख़िलाफ वह केवल छह रन बना सके.

इमेज स्रोत, EPA
इनके अलावा अगर स्पिनर की बात करे तो टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हुई है लेकिन अगर वह खेलेंगे तो टीम से बाहर कौन होगा? हरभजन सिंह या आर अश्विन, या फिर तीनो खेलेंगे.
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ साल 2013 में दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीती थी.
इसके बाद भारत न्यूज़ीलैंड में दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से, इंग्लैंड से 5 मैचों की सिरीज़ 3-1 से, ऑस्ट्रेलिया से चार मैचों की सिरीज़ 2-0 से हारा था.
बांग्लादेश के ख़िलाफ एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.
भारत बनाम श्रीलंका

इमेज स्रोत, AP
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं.
इनमें से भारत ने 14 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं जबकि श्रीलंका भारत के ख़िलाफ अभी तक छह टेस्ट मैच जीत चुका है.
श्रीलंका ने सभी जीत अपनी ज़मीन पर खेलते हुए हासिल की हैं. दूसरी तरफ भारत ने श्रीलंका में चार टेस्ट मैच जीते हैं.
भारत ने पिछली बार साल 2010 में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ श्रीलंका में खेली थी जिसमें दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही थीं.
भारत ने साल 1993 में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से अपने नाम की थी, यानी भारत को श्रीलंका में टेस्ट सिरीज़ जीते 22 साल का लंबा समय बीत चुका है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













