श्रीलंका दौरा: कप्तान की 'विराट' चुनौती

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
"बुनियादी रूप से कप्तान के रूप में ये मेरा पूर्णकालिक श्रीलंका दौरा है. पिछले दिनों बांग्लादेश में जो सिरीज़ हम नही जीत सके, वह पूरी क्रिकेट सिरीज़ नही थी. इसलिये यह मेरे और पूरी टीम के लिए नई चुनौती है."
यह कहना है श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का.
कोहली कहते हैं, "हमारी टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं. कुछ खिलाड़ी तो बिलकुल नए हैं जो अपना भविष्य देख रहे हैं. यह एक रोमांचक चुनौती है. एक नई इकाई के रूप में संगठित होकर खेलने को लेकर मैं और सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं."
'तैयार हैं हम'

इमेज स्रोत, AFP
वो कहते हैं, "मैं श्रीलंका दौरे को लेकर पूरी तरह से तैयार हूं और उम्मीद है कि जो भरोसा बीसीसीआई ने मुझमें जताया है और जो ज़िम्मेदारी दी है उसे मैं पूरा करूंगा."
अब यह बात अलग है कि ना तो बांग्लादेश दौरे में खेले गए टेस्ट मैच और ना ही उसके बाद एकदिवसीय सिरीज़ में कोहली का बल्ला चला.
यहां तक कि उन्होंने भारत का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ भी हाथ आज़माने की कोशिश की, लेकिन पहली पारी में वह केवल 16 और दूसरी पारी में 45 रन बना सके.
बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा,"मैंने टीम के लिए हमेशा ज़िम्मेदारी से बल्लेबाज़ी की है इसलिए मुझे नही लगता कि मुझे अपने खेल में कोई बदलाव करने की ज़रूरत है. मेरा उद्देश्य हमेशा टीम की जीत के लिए खेलने का रहा है. इसे देखते हुए ही बोर्ड को लगा कि मैं टीम की ज़िम्मेदारी उठा सकता हूं. मैने मैदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए हमेशा 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है और मैं जब तक खेलूगां तब तक मेरी कोशिश होगी इसी भावना के साथ खेलूँ."
द्रविड की सराहना
इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड को लेकर उन्होंने कहा कि महान खिलाड़ियों के साथ रहना हमेशा ख़ास होता है.
उन्होंने कहा, "राहुल द्रविड की उपस्थिति ही अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है चाहे आप खेल के बारे में कुछ भी न कहना चाहें. आप उनके साथ रहकर एक खिलाड़ी और अपने खेल को लेकर काफी कुछ सीख सकते है."
उल्लेखनीय है कि भारत श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच खेलेगा.
सिरीज़ का पहला मैच 12 अगस्त से गॉल में, दूसरा टेस्ट मैच 20 अगस्त से कोलंबो में और आखिरी टेस्ट मैच 28 अगस्त से कोलंबो में ही खेला जाएगा.
दांव पर साख

इमेज स्रोत, AFP
भारत पिछले दिनों ज़िम्बाब्वे जैसी कमज़ोर टीम से एकदिवसीय सिरीज़ ज़रूर जीता लेकिन इससे पहले वह बांग्लादेश से एकदिवसीय सिरीज़ 2-1 से हारा था.
इतना ही नहीं, इससे पहले भारत ने विश्व कप में अपना ख़िताब गंवाया तो उसके ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सिरीज़ भी 2-0 से हारा था.
लिहाज़ा भारत का श्रीलंका दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विराट कोहली अभी तक 34 टेस्ट मैच में 10 शतक की मदद से 2561 रन बना चुके हैं.
उन्होने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जमकर बल्लेबाज़ी की थी और 4 शतक भी जमाए थे. श्रीलंका के ख़िलाफ उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों दांव पर होंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













