बांग्लादेश टेस्ट को लेकर कोहली उत्साहित

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ 10 जून को टेस्ट मैच खेलेगी.
कप्तान विराट कोहली ने कहा है, "हम टेस्ट मैच के अनुरूप टीम का माहौल भी बनाना चाहते थे. टीम की तैयारी अच्छी है और हर खिलाड़ी बांग्लदेश दौरे को लेकर उत्साहित है. फिटनेस इस खेल का अहम पहलू है. टीम के फिटनेस कैंप से हमें पता चला कि हम कहां है और एक टीम के रूप में हमारी क्या ज़रूरत है."

इमेज स्रोत, AP
कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय की रणनीति बनाई जाती है, क्योंकि लगभग डेढ़ दिन गेंदबाज़ी करनी होती है. उनका कहना था कि भारत ने रणनीति बनाते समय गेंदबाज़ों पर पड़ने वाले दवाब और बल्लेबाज़ी पर भी विचार किया.
'ऑस्ट्रेलिया से सीखा'
उन्होंने कहा, “पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के समय पर टेस्ट कप्तान के रूप में मुझे सीखने को बहुत कुछ मिला. हम अपनी ताक़त के हिसाब से एक टीम के रूप में प्रदर्शन में अधिक निरंतरता लाने की कोशिश करेंगे.”

इमेज स्रोत, Reuters
कोहली ने कहा कि टीम की कोशिश चोट से बचते हुए ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की होगी जो टेस्ट क्रिकेट में जीत पाएँ.
उन्होंने कहा, “हमने ऑस्ट्रेलिया में विभिन्न परिस्थितियों से काफी कुछ सीखा है और हमारे पास रोहित शर्मा, आर अश्विन और इंशात शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी है.”
'कुछ सपने, कुछ योजनाएं'

इमेज स्रोत, Reuters
कोहली ने कहा, “हमारे कुछ सपने हैं, योजनाएं हैं और उद्देश्य हैं जिन्हें हम हासिल करना चाहते हैं. लेकिन हम एक समय में एक कदम उठाएंगे. हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ एक ऐसा माहौल बनाने का होगा जिससे टीम कामयाब हो सके. वह छोट-मोटे प्रदर्शन से खुश नहीं हो, बल्कि जब भी मैदान में कदम रखे भारतीय टीम की जीत के बारे में सोचे.”

इमेज स्रोत, AFP
विश्व कप में बांग्लादेश के साथ हुए विवाद को लेकर विराट ने कहा, “वह सब अब पीछे छूट गया है. उसके बाद आईपीएल भी समाप्त हो गया है. मुझे नही लगता कि अब उसका असर टीम पर पडेगा. हमारे मन में किसी को लेकर कोई दुर्भावना नही है. सभी प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं.”
अब देखना है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की नई पारी कैसी रहती है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उन्हे ही लम्बे समय तक भारत की कमान संभालनी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













