शायद ज़्यादा समय तक बना रहूँ: शास्त्री

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि बांग्लादेश दौरे के लिए टीम को और कोच की ज़रूरत नहीं थी लेकिन ज़रूरत हुई तो वो मु्ख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "हमारे पास तीन कोच हैं. अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं कोच की भूमिका भी निभा दूंगा. इस दौरे के लिए एक और मुख्य कोच की ज़रूरत नहीं है."
जब शास्त्री से पूछा गया कि क्या वो दोनों पदों की ज़िम्मेदारियाँ संभालने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा, "जब हम वापस आएंगे तब मैं बोर्ड से बात करूंगा. मैं इस संभावना से इंकार नहीं करता. जितना आप सोच रहे हैं शायद मैं उससे ज़्यादा समय तक रहूँ."
द्रविड़ की सराहना

इमेज स्रोत, Getty
53 वर्षीय रवि शास्त्री को बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया है.
शास्त्री ने राहुल द्रविण को भारतीय अंडर-19 और भारत-ए का कोच नियुक्त करने के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि युवा उनके अनुभव से बहुत कुछ सीखेंगे.
10 जून से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए बी. अरुण को गेंदबाजी का सहायक कोच नियुक्त किया गया है.
बल्लेबाजी के सहायक कोच संजय बांगड़ होंगे. बांग्लादेश दौरे में एक टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैच होंगे.
<bold>(बीबीसी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












