राहुल द्रविड़ की नई पारी शुरू

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत- ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाया है.
इससे पहले भारत के तीन पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई ने अपनी 'सलाहकार समिति' के साथ जोड़ने की घोषणा की थी.
तब से राहुल द्रविड़ को भारत-ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

इमेज स्रोत, AFP
ख़बरें आ रही थीं कि राहुल द्रविड़ ने 'सलाहकार समिति' से जुड़ने से मना कर दिया था.
इसके पीछे यह अटकल लगाई जा रही थी कि द्रविड़ उस किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहते जिससे सौरव गांगुली जुड़े हों क्योंकि उनके बीच पुरानी प्रतिद्वंद्विता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










