इलीट पैनल में 11 साल बाद भारतीय अंपायर

इमेज स्रोत, AFP
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2015-16 के लिए भारतीय अंपायर सुंदरम रवि को अंपायरों की इलीट पैनल में शामिल किया है.
2004 के बाद आईसीसी के इलीट पैनल में किसी भारतीय अंपायर को जगह मिली है.
इससे पहले, 2004 में एस वेंकटराघवन आईसीसी के इलीट पैनल में शामिल थे.
इलीट पैनल
गुरुवार को जारी आईसीसी की सूची में क्रिस गाफ़ने और एस रवि को बिली बॉडेन और स्टीव डेविस के स्थान पर इलीट पैनल में शामिल किया गया.

इलीट पैनल में शामिल अन्य अंपायर हैं अलीम दार, कुमार धर्मसेना, एम इरासमस, इयान गाउल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलब्रो, नाइजल लॉन्ग, पॉल रफ़ेल, रॉड टकर, ब्रुस ऑक्सेनफ़ोर्ड.
रवि ने 2011 में पहली बार विशाखापत्तनम में भारत-वेस्टइंडीज़ वनडे मुक़ाबले में अंपायरिंग की थी, वो अब तक छह टेस्ट, 24 वनडे और 12 ट्वंटी-20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










