अपने अंपायर पाकिस्तान नहीं भेजेगा आईसीसी

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को कहा है कि पाकिस्तान में होने वाली पाक-ज़िम्बॉब्वे क्रिकेट सिरीज़ के लिए वो अपने मैच अधिकारी नियुक्त नहीं करेगी.

आईसीसी ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि परिषद के सुरक्षा सलाहकार से रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने ये फ़ैसला लिया है.

आईसीसी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस सिरीज़ के लिए स्थानीय स्तर पर मैच अधिकारियों की नियुक्ति कर सकता है.

'स्थानीय अंपायर्स नियुक्त हों'

आईसीसी लोगो

इमेज स्रोत, ICC

आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि इन मैचों के मानक परिस्थितियों में नहीं होने के बावजूद इन्हें ‘आधिकारिक क्रिकेट’ का दर्जा मिलेगा.

आईसीसी के इस फ़ैसले के बाद अब पीसीबी जल्द ही मैच अंपायरों और रेफ़री की घोषणा करेगा.

शहरयार ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में पिछले छह साल से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ है. लाहौर में 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर हुए हमले में छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए थे. इस हमले में श्रीलंकाई खिलाड़ी बाल-बाल बचे थे.

ज़िम्बॉब्वे का पाकिस्तान दौरा 22 मई से प्रस्तावित है, जिसमें दो ट्वंटी-20 मैच और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>