जिसके आगे जोड़ लिए कोहली ने हाथ....

सरफ़राज़ ख़ान

इमेज स्रोत, PTI

सरफ़राज़ अभी सिर्फ़ 17 बरस के हैं, लेकिन बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ उन्होंने जो पारी खेली, उससे लाखों क्रिकेटप्रेमी उनके मुरीद हो गए हैं. यही नहीं उनके कप्तान विराट कोहली ने भी इस आतिशी पारी के बाद उन्हें ‘नमस्ते’ किया.

1. युवा क्रिकेटर

सरफ़राज़ आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वह भारत की अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं और रणजी में भी पिछले साल उनका पदार्पण हो चुका है.

2. तेज़ तर्रार

विराट कोहली

इमेज स्रोत, PTI

मुंबई के सरफ़राज़ ने 21 गेदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए. जेम्स फॉकनर की गेंद पर उन्होंने उल्टे बल्ले से गेंद को हवा में बाउंड्री के बाहर भेज दिया. स्पिनर प्रवीण तांबे को खेलते हुए भी उनमें अनुभवहीनता कहीं नहीं दिखी.

3. तरकश में हर तीर

सरफ़राज़ के तरकश में अपर कट, रिवर्स स्वीप जैसे मॉडर्न शॉट तो हैं ही, कवर और स्ट्रेट ड्राइव जैसे शॉट्स में भी उन्हें महारत है.

4. घबराहट नहीं

इमेज स्रोत, BCCI

सरफ़राज़ गेंदबाज़ों से घबराते नहीं हैं. शेन वॉटसन की ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद को उन्होंने जब सीमा रेखा के बाहर भेजा तो वॉटसन ने अगली गेंद शॉर्ट ऑफ़ लेंग्थ की, लेकिन सरफ़राज़ ने एक क़दम पीछे खींचते हुए इसे भी थर्ड मैन की दिशा से बाउंड्री के बाहर पहुँचा दिया.

5. सचिन की याद

मैदान का शायद ही कोई हिस्सा हो, जहां सरफ़राज़ ने गेंद न पहुँचाई हो. स्टेडियम से सरफ़राज़...सरफ़राज़ की आवाज़ें आ रही थी.

साल 2009 में वो पहली बार तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने हैरिस शील्ड प्रतियोगिता में 421 गेदों पर 439 रन बनाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था और तब उनकी उम्र सिर्फ़ 12 साल थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>