बैंगलोर-राजस्थान का मैच बारिश की भेंट

इमेज स्रोत, IPL

बारिश की बजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे मैच को रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा.

बैंगलोर दोनों सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल और विराट कोहली 11 रनों पर ढेर हो गए.

लेकिन बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स और सरफ़राज़ ख़ान की बड़ी पारियों की वजह से 200 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. बैंगलोर अगर जीत जाता तो यह आईपीएल में इसकी जीत की हैट ट्रिक होती.

डिविलियर्स ने 45 गेंद में 57 रन जड़े और सरफ़राज़ ने 21 गेंद में 45 रन बनाए.

डिविलियर्स ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ा. सरफ़राज़ ने 6 चौके और एक छक्का मारा.

पारी के ब्रेक के दौरान हालांकि अचानक तेज बारिश होने लगी जिसके कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

राजस्थान रॉयल्स का लगातार दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ा है. इससे पहले रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ भी टीम का मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था.

इमेज स्रोत, rajasthan royals website

रॉयल्स और आरसीबी दोनों टीमों को इस मैच से एक-एक पॉइंट मिला. रॉयल्स के अब 9 मैचों में पांच जीत से 12 पॉइंट्स हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहा है.

चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 12 पॉइंट्स हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम टॉप पर है. सुपरकिंग्स ने हालांकि अभी सिर्फ़ सात मैच खेले हैं. आरसीबी के सात मैचों में सात अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्रिस गेल 10 रन बना कर आउट हो गए. आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली एक रन के स्कोर पर लौट गए.

डिविलियर्स और मनदीप ने इसके बाद 74 रन जोड़कर पारी को संभाला.

डिविलियर्स ने शुरू से ही पैनापन बरकरार रखा. उन्होंने धवल कुलकर्णी के पहले दो ओवर में तीन चौके मारे जबकि जेम्स फ़ॉकनर के पहले ओवर में लगातार तीन चौके जड़े.

मनदीप ने 20 गेंद में चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)