जीत की हैट्रिक पर होगी कोहली की नज़र

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

आईपीएल-8 में बुधवार को एक ही मुक़ाबला खेला जाएगा जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर अपने ही घर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी.

पिछले दो मैच जीतने से बंगलौर के कप्तान विराट कोहली के हौंसले बुंलद हैं.

दूसरी तरफ लगातार पांच मैच जीतने के बाद राजस्थान की टीम को पिछले दो मैच में हार झेलनी पड़ी और कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़िलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

इससे पहले इस सीज़न में जब दोनों टीमें अहमदाबाद में आमने-सामने हुईं तो वहां बंगलौर ने बेहद आसानी से राजस्थान को नौ विकेट से मात दी.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, PTI

राजस्थान रॉयल्स की टीम उस मैच में निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 130 रन ही बना सकी थी.

बाद में बंगलौर ने 16.1 ओवर में ही मैच अपने नाम किया. कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 62 और एबी डिविलियर्स ने भी नाबाद 47 रन बनाए.

इस मैच में बंगलौर के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इसके बाद स्टार्क का जादू दिल्ली के ख़िलाफ भी दिखा.

उन्होंने वहां भी केवल 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

कोहली का जोश

अंजिक्य रहाने

इमेज स्रोत, PTI

मिचेल स्टार्क बीते विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे.

विराट कोहली ने दिल्ली के ख़िलाफ भी नाबाद 35 रन बनाए थे.

दिल्ली तो वैसे भी बंगलौर के ख़िलाफ पूरे 20 ओवर तक नही खेल सकी और 18.2 ओवर में ही केवल 95 रनों पर ढेर हो गई थी.

उनकी इस हालत के बाद विराट कोहली का जोश इतना बढ़ा कि वह सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतर आए.

राजस्थान की दिक्कतें

स्टुअर्ट बिन्नी

इमेज स्रोत, PTI

दिल्ली के ख़िलाफ़ क्रिस गेल का बल्ला भी जमकर चला और उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए 40 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए.

बंगलौर के दिनेश कार्तिक भी अगर फॉर्म में आ जाएं तो फिर राजस्थान के लिए दिक्कतें बढ़ जाएंगी.

वह अभी तक केवल विकेटकीपिंग में अपने हाथ दिखा सके हैं जबकि बल्लेबाज़ी में उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया है.

वहीं राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम है जो कभी भी किसी भी मैच का पासा अपने पक्ष में करने की क्षमता रखती है.

रहाणे का रंग

आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की टीम

इमेज स्रोत, PTI

उनके सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे अभी तक सात मैचों में 323 रन बनाकर आईपीएल-8 के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ हैं.

वह चेन्नई, हैदराबाद और पंजाब के ख़िलाफ अर्धशतक बना चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को अभी तक एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है जब राजस्थान ने उसे आठ विकेट से हराया.

कप्तान शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉक्नर तथा स्टुअर्ट बिन्नी किसी से कम नही हैं.

आंकड़ों में दोनों टीमें अभी तक 15 बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों ने ही 7-7 मैच जीते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>