रॉयल्स को हरा पाएगी कोहली एंड कंपनी?

इमेज स्रोत, PTI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
शुक्रवार को आईपीएल-8 में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स अपने ही नाम से मिलती-जुलती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी.
शेन वाटसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान ने अपना पिछला मुक़ाबला सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब से गंवाया था.
यह राजस्थान की इस सीज़न की पहली हार थी. इससे पहले वह लगातार पांच मुक़ाबले जीत चुकी थी.
बैंगलोर का चैलेंज

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी तरफ, विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही बैंगलौर के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है.
वह अभी तक चार में से केवल एक मैच ही जीत सकी हैं और उसे तीन में हार का सामना करना पडा हैं. पिछले मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से हराया.
तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल उस मैच में नहीं खेले थे. जीत के लिए 182 रनों के जबाव में एक समय बैंगलोर के 13.3 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 97 रन थे.
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मनविंदर बिस्ला जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ो को चेन्नई के गेंदबाजो ने बांधकर रखा. दिनेश कार्तिक जिन उम्मीदों के साथ टीम में लिए गए थे उन पर अभी वह पूरा नही उतर पा रहे हैं.
स्टार्क की चमक

इमेज स्रोत, PTI
गेंदबाज़ी में मिचेल स्टार्क के आने से कुछ पैनापन ज़रूर आया हैं लेकिन यज़ुवेनद्र चहल, हर्षल पटेल और इक़बाल अब्दुल्ला कोई बड़े नाम नहीं है.
दूसरी तरफ, अति आत्मविश्वास के कारण राजस्थान रॉयल्स भले ही पिछले मैच में पंजाब से हार गई, लेकिन इसके पास एक से बढ़कर एक बड़े दिलवाले खिलाड़ी हैं. ख़ुद कप्तान शेन वाटसन पिछले दोनों मैचों में चमके हैं.
चेन्नई के ख़िलाफ उन्होंने 73 और पंजाब के ख़िलाफ़ 45 रन बनाए हैं.
रहाणे की ज़ोरदार बल्लेबाज़ी
अजिंक्य रहाणे 6 मैचों में अभी तक 305 रन बना चुके हैं.

इमेज स्रोत, PTI
पिछले तीन मैचों में उन्होने लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. गेंदबाज़ी में भी जेम्स फॉक्नर, क्रिस मौरिस और स्टुअर्ट बिन्नी की तिकड़ी ठीक-ठाक हैं तो लैग स्पिनर प्रवीण तांबे की चमक बरक़रार हैं.
स्टीव स्मिथ और दीपक हुड्डा के अलावा जेम्स फॉक्नर कभी भी गेंदबाज़ो के छक्के छुड़ा सकते हैं.
ऐसे में बैंगलोर को राजस्थान से बचना ही नहीं होगा, बल्कि अगर इस सीज़न में अपने कारवां को आगे बढ़ाना हैं तो जीतना भी होगा. इससे पहले आपस में खेलते हुए राजस्थान 7 बार और बैंगलोर 6 बार जीती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














