आईपीएल8: दिल्ली और कोलकाता में होगी जंग

इमेज स्रोत, PTI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
आईपीएल-8 में सोमवार को केवल एक मुक़ाबला खेला जाएगा.
दिल्ली डेयरडेविल्स अपने ही मैदान फिरोज़शाह कोटला में पिछली बार के चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना करेगी.
आईपीएल में लगातार 11 मैच में हार के दर्द को झेलने वाली दिल्ली ने आखिरकार जीत की राह पकड़ी है और वह पिछले दोनों मुक़ाबले जीतने में कामयाब रही है.
कप्तान जेपी डूमिनी ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया और सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ तीन ओवर में केवल 17 रन देकर चार विकेट लिए.
तुरुप के इक्के

इमेज स्रोत, PTI
लेग स्पिनर और गुगली के माहिर इमरान ताहिर और अमित मिश्रा तो दिल्ली की गेंदबाज़ी के तुरुप के इक्के हैं ही.
बल्लेबाज़ी में युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ अपना दम-ख़म दिखाया और 54 रन बनाकर खोया भरोसा भी हासिल किया.
हांलाकि अभी भी वह पूरी तरह से फॉर्म में नही हैं.
उन्होंने चेन्नई के ख़िलाफ नौ, बंगलौर के ख़िलाफ 27 और हैदराबाद के ख़िलाफ नौ रन बनाए जो उनकी शोहरत से मेल नहीं खाते.
किस्मत बदली

इमेज स्रोत, AP
इसके बावजूद जब टीम ने जीत की राह पकड़ ली है तो शायद अब दिल्ली के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बदला होगा.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल भी पंजाब के ख़िलाफ 68 और राजस्थान के ख़िलाफ 37 रनों की पारी खेल चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ अंतिम क्षणों में जिस तरह से उन्होंने बाउंड्री लाइन के पास हवा में लहराते हुए करण शर्मा के छक्के के लिए जाते शॉट को रोका उससे ही दिल्ली की क़िस्मत बदली. दिल्ली चार रन से मैच जीतने में कामयाब रही.
जीत की तलाश

इमेज स्रोत, pti
दिल्ली इससे पहले चेन्नई और राजस्थान के ख़िलाफ आखिरी गेंद पर हारी थी.
अब दिल्ली अपनी लगातार तीसरी जीत की तलाश में कोलकाता को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी.
दूसरी तरफ कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर के लिए फिरोज़शाह कोटला उनका अपना मैदान ही है. वह रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान भी हैं.
उनका बल्ला भी अभी तक गरजा है. गंभीर अभी तक बंगलौर के ख़िलाफ 58 और मुंबई के ख़िलाफ 57 रनों की पारी खेल चुके हैं.
टीम में वापस

इमेज स्रोत, BCCI
अब तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव भी फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं. उन्होंने पिछले मैच में पंजाब के ख़िलाफ 33 रन देकर तीन विकेट लिए.
मोर्ने मोर्कल तो हैं ही भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़. जादुई स्पिनर सुनील नारायन विकेट तो अधिक नहीं ले पा रहे हैं लेकिन क़िफायती जरूर हैं.

इमेज स्रोत, PTI
बल्लेबाज़ी में गंभीर के अलावा रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय और आंद्रे रसेल जमकर रन बना सकते हैं.
आंकड़ों में दिल्ली और कोलकाता के बीच अभी तक 14 मैच खेले गए हैं. कोलकाता ने सात और दिल्ली ने छह मैच जीती हैं.
जबकि इस आईपीएल में कोलकाता अभी तक तीन में से दो जीती है और एक हारी है. दूसरी तरफ दिल्ली चार में से दो जीती है जबकि दो हारी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













