पंजाब और मुंबई मुक़ाबले का किंग कौन?

इमेज स्रोत, PTI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को दूसरे मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब पहली जीत की तलाश में आमने-सामने होंगी.
दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा तो कोलकाता के ख़िलाफ़ नाबाद 98 रनों की पारी खेलकर अपनी दहाड़ लगा ही चुके हैं.
मुंबई इंडियंस पहला मुक़ाबला सिर्फ़ 7 रन से हारी. मुंबई का मध्य क्रम बुरी तरह से लड़खड़ाया था. एरोन फिंच, आदित्य तारे और अंबाती रायडू तो दो अंकों तक भी नहीं पहुंच सके थे.
पंजाब का पलड़ा भारी

इमेज स्रोत, PTI
पंजाब के पास तूफ़ानी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग हैं, लेकिन मुंबई के पास शुरू में ही लसिथ मलिंगा और विनय कुमार जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो उन्हें परेशान कर सकते हैं.
पंजाब की असली ताक़त बल्लेबाज़ी ही है. उनके पास सहवाग के अलावा कप्तान जॉर्ज बैली, ग्लेन मैक्सवैल और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज़ हैं.
वैसे मुंबई को पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन से भी सबसे अधिक ख़तरा होगा. उनकी तेज़ और स्विंग होती गेंदों को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाना आसान नहीं होगा.
कुल मिलाकर इस मैच में पंजाब का पलड़ा भारी लगता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












