मक़बरे के लिए तुर्की की सैनिक कार्रवाई

इमेज स्रोत, Reuters

तुर्की के सैकड़ों सैनिकों ने टैंको और बख़्तरबंद वाहनों के साथ सीरिया में घुस कर तुर्क ओटोमन साम्राज्य के एक ऐतिहासिक मक़बरे से अवशेष निकाल लिए हैं.

तुर्की के प्रधानमंत्री अहमद दाऊद दावूतोगलू ने कहा है कि सुलेमान शाह के अवशेष को सीरिया में ऐसा जगह ले जाया जाएगा जिस पर तुर्की का नियंत्रण है.

प्रधानमंत्री ने बताया कि तुर्की के सैनिकों ने मक़बरे की इमारत को भी नष्ट कर दिया है.

उनके अनुसार ऐसा इसलिए किया गया ताकि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट मक़बरे की इमारत का इस्तेमाल ना कर पाए.

इमेज स्रोत, AP

तुर्की का कहना है कि सुलेमान शाह का मक़बरा स्वायत्त क्षेत्र है. वहीं सीरिया ने इस कार्रवार्ई को अपनी सीमा का अतिक्रमण बताया है.

सुलेमान शाह साल 1178 से साल 1236 के बीच यहां रहते थे और वो तुर्क ओटोमन साम्राज्य के संस्थापक उस्मान प्रथम के दादा थे.

तुर्की के प्रधानमंत्री ने टीवी पर एक भाषण में कहा ''हमने अपने सशस्त्र बलों हमारी आध्यात्मिक मूल्यों और सैनिकों की सुरक्षा के चलते यह कदम उठाया है.

इस ऑपरेशन में तुर्की के 600 सिपाही, 100 टैंक और बख़्तरबंद वाहन शामिल थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>