'आईएस में शामिल' होने किशोरियां भागीं?

ब्रितानी पुलिस को शक है कि लंदन से गायब हुई तीन स्कूली लड़कियां तुर्की होते हुए सीरिया चली गई हैं.
बेथनल ग्रीन एकेडेमी में पढ़ने वाली शमीमा बेग़म, क़दीज़ा सुल्ताना और एक तीसरी लड़की ने मंगलवार को गैटविक से इंस्तांबुल की उड़ान पकड़ी. इन दिनों इनके स्कूल में छुट्टी चल रही थी.
तीसरी लड़की के परिजनों के आग्रह पर उनका नाम गुप्त रखा गया है.
लंदन पुलिस के कमांडर रिचर्ड वॉल्टन ने कहा कि उन्हें चिंता इस बात की है कि वे ये लड़कियां इस्लामिक स्टेट में शामिल हो सकती हैं. ये तीनों लड़कियां एक और लड़की की सहेली हैं, जो दिसंबर में ही चली गई.
किशोरियों को वापस लाने की कोशिश

इमेज स्रोत, Reuters
वॉल्टन ने कहा कि इन किशोरियों के परिवार वाले बेहद दुखी हैं, पर इसकी काफ़ी संभावना है कि ये लड़कियां अभी भी तुर्की में ही हैं.
इन लड़कियों ने परिवार वालों को बताया कि वे दिन भर बाहर रहना चाहती हैं. पर उन्होंने तुर्की एअरलाइंस की उड़ान ली और तुर्की जा पंहुचीं.
वॉल्टन ने उम्मीद जताई है कि ये किशोरियां अपनी सुरक्षा को लेकर हमारी चिंताएं समझेंगीं और घर लौटने की हिम्मत जुटाएंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












