इराक़ में आईएस का हमला

आईएस, इराक़

इमेज स्रोत, Getty

इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों ने इराक के अनबार प्रांत में एक शहर पर हमला किया है. जिस जगह हमला किया गया है वहीं अमरीकी एयरबेस हैं जहां करीब 300 अमरीकी सैनिक रहते हैं.

अइन अल असद नाम के अमरीकी सैनिक ठिकाने के नज़दीक अल बगदादी शहर पर यह हमला हुआ.

शहर के आसपास भारी लड़ाई की ख़बरें हैं. यह शहर अनबार की राजधानी रामादी के पश्चिम में है.

इस्लामिक स्टेट, इराक़

इमेज स्रोत, US Dept. Defense

अमरीकी सेना का कहना है कि उसके विमानों ने गुरुवार को आईएस के ठिकानों पर कई हमले किए. ये हमले मोसुल और किरकुक में किए गए हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ आईएस के चरमपंथी गुरुवार सुबह अल बग़दादी की ओर बढ़े.

अभी यह साफ़ नहीं है कि चरमपंथियों ने शहर पर क़ब्ज़ा किया है या नहीं.

इराक़, आईएस

इमेज स्रोत, AFP

उधर अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि एयरबेस के नज़दीक सीधा हमला नहीं हुआ है.

चरमपंथियों के खिलाफ अमरीका हवाई हमलों में अहम भूमिका निभा रहा है.

आईएस ने पिछले साल इराक़ और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>