हवाई हमलों से आईएस के ठिकाने 'तबाह'

जॉर्डन का लड़ाकू विमान

इमेज स्रोत, BBC World Service

जॉर्डन का कहना है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों में 56 हवाई हमले किए हैं.

वायु सेना प्रमुख जनरल मंसूर अल ज़बूर ने कहा है, ''हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है.''

चरमपंथी संगठन आईएस ने जॉर्डन के पायलट मुएज़ अल-कसाबेह को ज़िंदा जलाकर मार दिया था. उसके बाद जॉर्डन ने आईएस के ख़िलाफ़ हमले तेज़ कर दिए हैं.

जॉर्डन ने अबतक अमरीकी नेतृत्व में आईएस के ख़िलाफ़ सीरिया में किए जा रहे हवाई हमलों के लगभग 20फ़ीसदी हमले कर दिए हैं. जनरल ज़बूर ने और जानकारी देते हुए कहा कि ''हम पृथ्वी से उनका सफ़ाया कर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

जॉर्डन के पायलट मुआज़ अल कसाबेह जिनकी आईएस ने जलाकर हत्या कर दी

इमेज स्रोत, EPA

इस्लामिक स्टेट ने पिछले साल इराक़ और सीरिया के बड़े क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया था. जिसके बाद गठबंधन में हमलों की कार्रवाई शुरु हुई.

जॉर्डन के हवाई हमलों का प्रमुख केन्द्र राक़्क़ा रहा है. सीरिया के इस शहर को आईएस का गढ़ माना जाता है.

जनरल ज़बूर के मुताबिक़ इन हमलों से आईएस के लड़ाकों की क्षमता 20 फ़ीसदी कम हुई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>